शीर्षक:पापा की सीख
शीर्षक:पापा की सीख
रिश्तों की अहमियत समझाई आपने ही
तभी तो आज मैं खुश रह पाई परिवार में ही
आज मेरा हर रिश्ता बहुत खूबसूरत हैं ही
आज भी आपकी सीख मुझे याद हैं ही।
समझाया हर रिश्ते का मूल्य होता हैं जीवन मे
बताया तभी अपनेपन का अहसास जीवन में
दिखाया ममता और प्यार का समर्पण जीवन में
समझाया हर रिश्ते की अपनी अहमियत जीवन में।
आपने बताया हर रिश्ते को समझो दर्पण सा
समझाया तभी देख पाओगे अपने को दूसरे सा
आइना दिखाया संबंध रखो सभी से एक प्यारा सा
यही समझाया हमेशा रिश्ते बने झरोखा यादो सा।
समझाया रिश्ते कच्चे धागे न हो जाये देना मजबूती
बताया सही मायनों में तभी होगी जीवन की अनुभूति
निभाओ सदैव ही सभी से भी रिश्तों में सहानुभूति
बताया प्यार से ही तो बनती हैं हर रिश्ते में मजबूती।
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद