शीर्षक:नवम दिवस
नवम नवरात्र
🙏माँ का नवम रूप’माँ सिद्धिदात्री’🙏
वैसे तो चैत्र नवरात्रि का हर दिन काफी महत्वपूर्ण माना गया है पर नवरात्रि के ९वें दिन का महत्व राम नवमी के कारण और बढ़ जाता है।इस दिन को साल के बेहद शुभ दिवसों की श्रेणी में रखा गया है।रामनवमी के दिन मां दुर्गा और श्री राम-मां सीता का पूजन किया जाता है।कंजिकाये बैठाई जाती हैं ।कन्याओ को माँ रूप में पूजा जाता हैं।इस दिन का महत्व इतना ज्यादा है कि लोग नये घर, दुकान या प्रतिष्ठान में नवमी के दिन ही पूजा-अर्चना कर प्रवेश करते हैं।इस दिन मां दुर्गा के ९वें स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है।अंतिम दिन माँ को नवमी रूप में पूजन किया जाता है।माँ हम सब की की सदैव ही रक्षा करे ये ही माँ से प्रार्थना करती हूँ।माँ जग का कल्याण करे व सदैव ही सबकी रक्षा करे।जय माँ
सिद्धगंधर्वयक्षाद्यै:, असुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात्, सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद