शीर्षक:चाय संग मुलाकात
थीम्पोस्ट:बज़्म ए तस्वीर
तलाश कर रही थी तुम्हे कि…
साथ रह चाय संग होगी मुलाकात
फिर से वही बीते हुए पलो की वो बात
खुद में तलाशती हुई वही जज्बात कि
मुलाकात हो और गर्म चाय का प्याला साथ
प्लेट में चाय पलट शरारत की आज आई याद
तलाश कर रही थी तुम्हे कि…
कॉलेज के बाहर चाय की चुस्कियों संग मुलाकात
तिरछी नजरो से होती हुई वो प्यार बात
मानों हमसे ही इस जहान का सारा प्यार
मदहोश सी अदाओं के साथ चाय पर बात
फिर से अगली मुलाकात की बात
तलाश कर रही थी तुम्हे कि…
आओ करें आज फिर से यादो को ताजा
फिर से चलते हैं कॉलेज के गेट पर आजा
चाय का कप प्लेट ले कर चुस्कियों का मजा
याद तुमको भी तो है आ जा कर ले ताजा
फिर से एक बार बस मुझे मिलने तो आ जा