शीर्षक:अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव
हर घर तिरंगे को अपने, शान से फहराए
पर बच्चे बच्चे को अपने,महत्व भी बतलाए
आजादी का अमृत महोत्सव,सभी मनाइए
तिरंगे को अपने जनमानस तक भी पहुचाए
मिलजुल हम सब,गीत देशभक्ति के गुनगुनाये
साथ साथ ही युवा पीढ़ी को,संस्कारवान बनाये
कितनी कठिनाइयों से आजादी मिली सिखलाये
हमेशा देश की शान बढाये बस इतना सिखलाये
खून का कतरा कटरा उनके,याद देश को दिलाये
देश का बच्चा बच्चा, देश हित काम करे सिखाये
तिरंगे की शान में,हम जान तक लुटा जाए
बस कुछ ऐसा ही युवा पीढ़ी को बता जाए
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद