शीर्षक:अक्षय तृतीया
शीर्षक:अक्षय तृतीया
प्राचीन मान्यताये या कथाएं आज भी हैं कायम
पौराणिक कथाओं व ग्रन्थों में मिलता आज भी ज्ञान
शुभ होता अक्षय तृतीया के दिन किया गया हर काम ओर तरक्की देता सबको मिलता हैं आज सम्मान
और फल अच्छा मिलता जो मन मे रखी हो ठान
स्कंद पुराण में भी इसके महात्म्य का हैं बखान
वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष होती अक्षय तृतीया महान
आज ही भगवान विष्णु ने परशुराम रूप में लिया जन्म
रेणुका माँ की कोख से हुए आज ही पृथ्वी पर अवतरित
इस दिन को परशुराम जयंती जयंती का भी हैं गुणगान
यह बेहद ही शुभ पर्व और इस दिन करे शुभ कार्य महान
अतिशुभ,अक्षय फल देने वाला माना जाता यह दिवस
आखा तीज भी माना जाता यह विशेष दिवस
तृतीया तिथि को धर्म-कर्म , दिया दान अक्षय होता समस्त मांगलिक कार्य इस दिन प्रारंभ किया जाता
कई पुराणों और ग्रंथों में वर्णित यही मान्यता
मन मे श्रद्धा ले इस दिन दान जरूर करना शुभकारी
इस दान का अक्षय फल मिलता होता शुभकारी
आज ही तो है अक्षय तृतीया प्यारी
रूप लिए स्वर्णिम आभा न्यारी
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद