शिव शंकर भोलेनाथ भजन रचनाकार अरविंद भारद्वाज
शिव शंकर भोलेनाथ
करो मेरी पूजा स्वीकार , आया मैं भोले तेरे द्वार
ओम नाम भजता जो कोई, नैया उसकी पार
हरिद्वार में भी तू विराजे, काशी में भी तू है विराजे
अमरनाथ में भी तू विराजे, ज्योतिर्लिंगों में भी विराजे
करते सब बम -बम जयकारे , नर हो चाहे नार
ओम नाम भजता जो कोई, नैया उसकी पार
नर नारायण तुमको पूजे,यक्ष और गण भी तुमको पूजे
ब्रह्मा जी भी तुमको पूजे, भक्त गण भी तुमको पूजे
तुमको तन मन से मैं ध्याऊँ, दे दो भक्ति अपार
ओम नाम भजता जो कोई, नैया उसकी पार
तेरे दर पर भीड़ है भारी, विपदा हर लो भक्त की सारी
मिलकर आए सब नर-नारी,कर दो कामना पूरी हमारी
अरविंद लिखता भजन तेरे और,भक्तों में जय-जयकार
ओम नाम भजता जो कोई, नैया उसकी पार
© अरविंद भारद्वाज