शिवनाथ में सावन
शिवनाथ में सावन
शिवनाथ नदी की अविरल धारा
सावन मास का सुंदर नजारा।।
इस नदी में जनजीवन सारा
खेत खलिहान होते न्यारा न्यारा।।
शिवनाथ नदी की ……..
छोटे से बड़े हुए हम
तैरकर इसके विपरित धारा
मुश्किलों से लड़ना सीखा
चट्टानों से भी टकराया।
शिवनाथ नदी की………
जलीय जीवों से परिचय पाता
आसमान पर परिंदा गाता
सूरज चलकर पानी पर आता
यह दृश्य मन को भाता।।
शिवनाथ नदी की……….
नदी में जाल फैलता मछुआरा
झींगा मछली और कछुआ मारा।
पल में बाढ़ आया बहुत सारा
सबको मारा सबको मारा।।।
शिवनाथ नदी की………….
श्री संतोष कुमार मिरी
प्रकृति प्रेमी कवि
छत्तीसगढ़