शिमला
अनुपम,सुंदर शहर है शिमला,
हिमाचल की शान है शिमला,
पहाड़ों की रानी है शिमला।
……………….
देवताओं का आशीर्वाद मिलता रहा है इस शहर को,
डिंगू माता, कालीबाड़ी, तारा माता,
सब का स्नेह मिलता रहा है शहर को,
वीर हनुमान का विश्राम स्थल रहा है जाखू शिमला,
संकट मोचन हारते हैं वीर हनुमान जी।
……………..
पर्यटकों की दिल और धड़कन है शिमला,
खूबसूरती का भंडार है शिमला,
कंगनाधार, कामनाधार, समरहिल,
पोटरहिल, हाटू पीक, शिला पीक,
और प्राकृतिक वादियों से सुसज्जित है शिमला।
………….
वाई एस परमार के स्वप्नों का शहर है शिमला,
शाम के समय बहुरंगी रोशनी में ,
स्वर्ग से कम नहीं लगता है शिमला,
बर्फीले पहाड़ों की शान है शिमला,
सीढ़ीनुमा शहरों में ख़ास है शिमला।
…………….
बर्फ से ढके पहाड़ हमेशा निहारते है आगंतुकों को,
पथिकों को शान्ति देने के लिए खास है शिमला।
और अक्सर इंतजार करता है शहर,
अपनों को ताजगी देने के लिए।
………..
लोग भी सादगी लिए हुए है इस शहर में,
भोलापन है खासियत है इस शहर की,
सत्यवादिता, अहिंसा, भाईचारा और कर्मठता,
है मूल मंत्र है इस शहर का।
घोषणा – उक्त रचना मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है। यह रचना पहले फेसबुक पेज या व्हाट्स एप ग्रुप पर प्रकाशित नहीं हुई है।
डॉ प्रवीण ठाकुर
भाषा अधिकारी,
निगमित निकाय भारत सरकार
शिमला हिमाचल प्रदेश।