शादी में शामिल होने वालो को कुछ सुझाव
उतना ही लो तुम थाली में।
व्यर्थ न जाए कुछ नाली में।।
झूठन जो छोड़ता है थाली में।
अगला जन्म लेता है नाली में।।
कम व्यजन बनावाओ शादी में।
झांकी न लगाओ उनकी शादी में।।
दान दहेज न देओ तुम शादी में।
दान देहेज न लेओ तुम शादी में।।
जितना कर सको करो शादी में।
अपनी औकात में रहो शादी में।।
करो सादी सजावट तुम शादी में।
देख भाल के खर्च करो शादी में।।
सड़कों पर डांस न करो शादी में।
लोक लिहाज रखो तुम शादी में।।
जाओ जब तुम किसी की शादी में।
लिफाफा देना न भूलना शादी में।।
कम मेहमान बुलाओ तुम शादी में।
अच्छा स्वागत होगा उनका शादी में।।
लड़की वाला बारात लाता है शादी में,
बन्द करो ये रिवाज अब तुम शादी में।।
भूखों को खाना खिलाओ तुम शादी में।
ढेर सारे आशीर्वाद मिलेगे तुम्हे शादी में।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम