शहीदों को नमन
शहीदों को नमन
शहीद देश की शान है।
भारत वर्ष का मान है ।
तिरगां लपेटे हुए शव पर ।
देश के लिए कुर्बान है ।।
देश की खातिर मर मिटने की ।
कसम वीर ने खाई थी ।
प्राण जाए पर वचन न जाए ।
ऐसी प्रीत निभाई थी ।।
धर्म जाति को नहीं जानता ।
रंगभेद नहीं पहचानता ।
गोली खाता देश की खातिर ।
गिले – शिकवे को नहीं मानता ।।
चिंता नहीं की मां- बच्चों की ।
खेत खलियान घर खर्चे की।
दिन रात बिताई बर्फीली घाटी मे ।
गोली खाए सीधी-छाती में ।।
देश की आन में जो मर मिट जाए ।
वही वीर महान है ।
शहीद को मेरा सलाम है
कोटि- कोटि प्रणाम हैं ।।