शहर में उड़ती हुई ख़बर आयी है
शहर में उड़ती हुईएक ख़बर आयी है
कुछ मासूमों ने अपनी जान गवाई है
कही सफ़ेद कपड़ो में दाग ना लग जाए
इसलिए आपातकाल में मीटिंग बुलाई है
आज तक जो सो रहे थे चैन की नींद
आरोपो की बरसात फिर हो आयी है
नाज़ाने कितने माँ बाप ने रोते हुए
अपने ज़िगर के टुकड़े को दी विदाई है
आज फिर सो कर जग रहे होंगे कुछ भाई
सहिषुणता के नाम पर कितनी आग लगाई है
किस मोड़ पर खड़े है घर वापसी के मुद्दे
मासूमों की लाश आज किसी को नज़र नही आयी है
माँ बाप लिपट कर रो रहे अपने बच्चो से
कुछ ने राजनीति के तवे में रोटी सिकाई है
कुछ चुनिंदा कलम भी शांत हो आई है
सियासत की रूह में उनकी क़लम ने डुबकी लगाई है
उज्जवल भारत का नारा कैसे दोगे अब
जब जलते हुए चिराग़ की लौं तुमने ही बुझाई है
टूट गया ख़्वाब जो देखा था उन आँखों ने
उनके सहारे की लाठी फ़िर टूटी हुई पाई है
भूपेंद्र रावत
13।08।2017