*शब्द सुरभी* ग़ज़ल एक ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ लला ला लला ला ,…
शब्द सुरभी
ग़ज़ल एक
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
लला ला लला ला , ललाला ललाला
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
खिले फूल मस्ती के अंगना तुम्हारे
सदा आपके लब बहुत मुस्कुराये।1
÷
तुम्हे जिंदगी मेँ मिले ढेर खुशियाँ
कभी भी न कोई.तुम्हे गम सताये।2
÷
मिले थे हमे जब सुनो प्यारे भैया।
लगा था हमे भी नही तुम पराये।3
÷
रहे संग हम पर सदा छाव बनकर
नही ताकि हम पर कभी धूप आये।4
÷
बहुत कुछ सिखाया बहुत कुछ बताया,
हमे आपने गुर बहुत ही सिखाये ।5
÷
रहेंगे हमे याद लम्हे वो सारे ,
लम्हे जो साथ हमने बिताये।6
तमन्ना जो’ लेकर, कभी हम मिले तो ।
कभी हाथ खाली, न लेकर के आये।7
जुदा हो रहे हो, जी’ जाकर यहां से,
दुआ आप हमसे , जुदा हो न पाये। 8
नही पास कुछ भी, करें भेंट क्या जी,
यही एक दिल है ,जिसे आप पाये। 9
हुई हो खतायें ,अगर जो कभी तो
उन्हें ‘मधु’भुला दे , न ले साथ जाए।10
***मधु सूदन गौतम