“व्याख्या-विहीन”
“व्याख्या-विहीन”
दुनिया में कई चीजें व्याख्या-विहीन हैं। अब तक के मानव इतिहास में कोई शब्द या तकनीक ईजाद नहीं हुई कि उसकी विवेचना करके लोगों को समझाया जा सके। दुनिया को काला रंग भले ही पसन्द ना हो , लेकिन यदि किसी को पसन्द है, तो है। कोई लाख प्रयास कर ले, लेकिन इसकी व्याख्या नहीं की जा सकती।