व्यथा
चंद मुठ्ठी भर लोगों ने ये कैसा कहर बरपाया है।
हथियारों को लहराते हुए कैसे सबको डराया है।।
पत्थरों का प्रहार कर शीशे सब चकनाचूर किये।
अग्नि ज्वाला में भस्म करने को पेट्रोल बहाया है।।
तीर्थों पर पूजा करने वालो तीर्थों को बचाना होगा
एक जुट हो कर अब आतंकियों को हराना होगा
जागो उठो संगठित हो जाओ समय तुम्हे पुकार रहा
पूजा करने वाले हाथों में अब हथियार उठाना होगा
गर अब भी ना जागे तो मंदिर ना बचा पाओगे
कहाँ वंदना करोगे तुम कहाँ अक्षत चढ़ाओगे
खुद को अहिंसक कहने वालों अब देरी अच्छी नही
मंदिर गर छिने हमसे तो घर अपना बचा न पाओगे