Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Dec 2024 · 2 min read

वो पुरुष हैं

वो पुरुष हैं

वो पुरुष हैं, वो पिता हैं
वो पुत्र हैं, वो पति हैं
वो भाई हैं, वो हर रिश्ते में हैं
क्योंकि वो पुरुष हैं

जिनसे सारे रूप हैं
वो पिता हैं, त्याग की मूरत हैं
भाई हैं तो रक्षक हैं
पति से घर संसार सुरक्षित है

गृहस्थी के स्वामी के कंधों पर
यह परिवार सुरक्षित है
वो अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हैं
परिवार का दायित्व उठाते हैं

त्याग की मूरत इसीलिए कहलाते हैं
अपनी सारी कमाई वो परिवार पर लुटाते हैं
अपना घर – संसार चलाते हैं
एक दिन भी चैन से नहीं सो पाते हैं

सुबह – सबेरे सबसे पहले
घर और सुकून त्याग देते हैं
शाम को घर जल्दी आनें की
कोशिशें लगातार करते हैं

लेकिन जिम्मेदारियां उन्हें रोक लेती हैं
उनसे सुख और आराम छीन लेती हैं
प्रेम मिले या परित्याग मिले
अपना कर्तव्य हर हाल में अंतिम सांस तक निभाते हैं

अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते है
दुनियाभर का विष पीकर
घर में खुशियां कैसे भी हो लेकिन लेकर ही आते हैं
वो मेरे पापा हैं जो कभी खाली हाथ नहीं आते हैं

वो बहुत कमाते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ ख़रीद नहीं पाते हैं
पापा मेरे लिए चॉकलेट आइसक्रीम लाते हैं
लेकिन कभी ख़ुद के लिए नहीं खरीद पाते हैं
उन्हीं पैसों को बचाते हैं ताकि वो कल भी खाली हाथ न लौट सकें

अपने शौक को वो हर रोज़ मारते हैं
उनके कपड़े फटे हैं लेकिन उन्हीं कपड़ों को रोज पहनते हैं
हमारे लिए नए कपड़े हर बार दिलाते हैं
लेकिन हर बार वो अपने लिए कुछ नहीं ख़रीद पाते हैं

कर्ज़ में डूबे हुए हैं, दिनरात चिंतित रहते हैं
कुछ पैसे मेरे भविष्य के लिए बचाते हैं
कुछ पैसों से कर्ज चुकाते हैं
कई दिनों से बीमार हैं लेकिन डॉक्टर को नहीं दिखाते हैं

वो आधे घंटे पहले से पैदल ही दफ़्तर को निकल जाते हैं
यहां भी कुछ पैसे बचाते हैं
यह त्याग एक दिन हर एक पुत्र करते हैं
जब वो एक पिता बनते हैं

मेरे सर पर छत हो इसीलिए वो
दिनरात मेहनत करते हैं
मेरा कल सुरक्षित हो
इसीलिए वो आज मेहनत की आग में जलते हैं

उन्हें भी समझो न
उन्हें भी अपना मानो न
उन्हें भी प्रेम और विश्वास दो न
उन्हें भी न्याय का अधिकार दो न

उन्हें भी समानता का अधिकार है
उन्हें भी न्याय की दरकार है
उन्हें भी कानून से कुछ आस है
क्योंकि वो सिर्फ़ एक पति नहीं हैं,

वो पिता भी हैं, वो पुरुष हैं
मौन रहेंगे, सब सह लेंगे लेकिन
सबसे पहले वो एक इंसान हैं
उन्हें भी प्रेम, दया, करुणा, समर्पण की आस है
_ सोनम पुनीत दुबे

26 Views
Books from Sonam Puneet Dubey
View all

You may also like these posts

तुम्हें युग प्रवर्तक है शत-शत नमन।।
तुम्हें युग प्रवर्तक है शत-शत नमन।।
अनुराग दीक्षित
प्रभु राम अवध वापस आये।
प्रभु राम अवध वापस आये।
Kuldeep mishra (KD)
ഹൃദയശൂന്യ
ഹൃദയശൂന്യ
Heera S
आज कल ट्रेंड है रिश्ते बनने और छुटने का
आज कल ट्रेंड है रिश्ते बनने और छुटने का
पूर्वार्थ
मैं जब जब भी प्यार से,लेता उन्हें निहार
मैं जब जब भी प्यार से,लेता उन्हें निहार
RAMESH SHARMA
रोटी का कद्र वहां है जहां भूख बहुत ज्यादा है ll
रोटी का कद्र वहां है जहां भूख बहुत ज्यादा है ll
Ranjeet kumar patre
एक औरत की ख्वाहिश,
एक औरत की ख्वाहिश,
Shweta Soni
सफ़ीना छीन कर सुनलो किनारा तुम न पाओगे
सफ़ीना छीन कर सुनलो किनारा तुम न पाओगे
आर.एस. 'प्रीतम'
दूर हो गया था मैं मतलब की हर एक सै से
दूर हो गया था मैं मतलब की हर एक सै से
डॉ. दीपक बवेजा
*युद्ध*
*युद्ध*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
भक्त जन कभी अपना जीवन
भक्त जन कभी अपना जीवन
महेश चन्द्र त्रिपाठी
Three handfuls of rice
Three handfuls of rice
कार्तिक नितिन शर्मा
कौन है ज़िंदा ……
कौन है ज़िंदा ……
sushil sarna
ढलता सूरज गहराती लालिमा देती यही संदेश
ढलता सूरज गहराती लालिमा देती यही संदेश
Neerja Sharma
अक्सर ज़रूरतें हमें एक - दूसरे के पास लाती है।
अक्सर ज़रूरतें हमें एक - दूसरे के पास लाती है।
Ajit Kumar "Karn"
" मोहब्बत "
Dr. Kishan tandon kranti
4045.💐 *पूर्णिका* 💐
4045.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
देखा है
देखा है
Dr fauzia Naseem shad
प्रेम भरे कभी खत लिखते थे
प्रेम भरे कभी खत लिखते थे
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
*बुरे फँसे सहायता लेकर 【हास्य व्यंग्य】*
*बुरे फँसे सहायता लेकर 【हास्य व्यंग्य】*
Ravi Prakash
उदासियां बेवजह लिपटी रहती है मेरी तन्हाइयों से,
उदासियां बेवजह लिपटी रहती है मेरी तन्हाइयों से,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
शिक्षा अर्जित जो करे, करता वही विकास|
शिक्षा अर्जित जो करे, करता वही विकास|
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
इंसानियत
इंसानियत
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
मोहल्ला की चीनी
मोहल्ला की चीनी
Suryakant Dwivedi
I got forever addicted.
I got forever addicted.
Manisha Manjari
अति गरीबी और किसी वस्तु, एवम् भोगों की चाह व्यक्ति को मानसिक
अति गरीबी और किसी वस्तु, एवम् भोगों की चाह व्यक्ति को मानसिक
Rj Anand Prajapati
- अनदेखा करना -
- अनदेखा करना -
bharat gehlot
बड़े ही वो हो
बड़े ही वो हो
sheema anmol
ये जीवन किसी का भी,
ये जीवन किसी का भी,
Dr. Man Mohan Krishna
शिखर
शिखर
Kaviraag
Loading...