वो तेरा ही तो नाम था!
अटका था दिल मेरा, जगह वो आम था
पलट कर देखा, वो तेरा ही तो नाम था!
इन दिनों कुछ बुझी बुझी सी दिखती हूॅं मैं
इश्क हुआ होगा, अपनों में चर्चा ये आम था !
साहिल के सवर्ण कणों पे जो दिल बना था
उस में हमने लिखा तेरा ही तो बस नाम था!
बंजर ज़मीं में जो इश्क ए गुल उग आया था
हिफाज़त उसका करना ही मेरा काम था!
~ सिद्धार्थ