Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Dec 2020 · 5 min read

वो कौन हैं

वो कौन हैं?

वे दोनों भाई-बहन आज भी सहम जाते हैं| जब उनसे पूछा जाता है कि “वो कौन हैं?”| लगभग दस साल पहले की बात है, हर रोज की तरह राजू और रीनू की स्कूल बस उनके घर के नजदीक आ कर रुकी| हमेशा की तरह सभी बच्चों के माता-पिता या संरक्षक स्नेहवश उन्हें लेने आए| राजू व रीनू की मम्मी, सुमित्रा भी उन्हें लेने आई| बस से एक-एक करके सभी छात्र उतरे और अपने परिजन संग चले गए| उस समय सुमित्रा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, जब उसके बच्चे राजू और रीनू बस से नहीं उतरे| सुमित्रा ने बस के चालक व परिचालक से अपने बच्चों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि राजू और रीनू तो छुट्टी से पहले ही स्कूल से किसी रिश्तेदार के साथ आ गए| यह सब उनकी कक्षा की इंचार्ज बता रही थी|
सुमित्रा चालक व परिचालक की बातें सुन कर पंख कटे पंछी की तरह गिर पड़ी| रोते रोते कह रही थी कि इस शहर में हमारा कोई रिश्तेदार नहीं है| पास-पड़ोस के महिला-पुरुष एकत्रित हो गए| किसी पड़ोसी ने सुमित्रा से उसके पति बलजीत का मोबाईल न.पूछ कर उसे सूचना दी| बलजीत शहर के वन विभाग के कार्यालय में डी. एफ. ओ के पद पर कार्यरत हैं| सूचना पाकर कुछ ही देर में बदहवास, सहमा हुआ बलजीत आया| आते ही अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करके अपनी पत्नी को दिलासा देने लगा| हालांकि बलजीत को अपने द्वारा दी गई दिलासा झूठी प्रतीत हो रही थी| वह पुलिस प्रशासन व सरकारी तन्त्र की लचर कार्यप्रणाली से भली-भांति वाकिफ था| वाकिफ हो भी क्यों न वह खुद भी सरकारी तन्त्र की एक इकाई है| फिर भी उसने अपनी पत्नी को आश्वस्त करने का पूरा प्रयत्न किया|
सबसे पहले स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो वे रक्षात्मक नज़र आए| उन्होंने वही बातें कही, जो उन्हें संभावित पचड़ों से बचा सके| वे संवेदनशुन्य हो कर बलजीत से बात करते| बलजीत ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई| पुलिस-प्रशासन पर हर संभव दबाव बनाने का प्रयास किया| हर दाव-पेच लड़ाया| पैसा पानी की तरह बहाया| कभी नेताओं समक्ष गिड़गिड़ाया| कभी प्रशासन के समक्ष हाथ फैलाया| उसने वह सब कुछ किया, जो जिस-जिस ने बताया| शहर-शहर, गली-गली बच्चों की गुमशुदगी के सचित्र इश्तिहार चिपकाए गए| जिनमें बच्चे लौटाने वाले को उचित इनाम देने का वादा किया| हर रोज समाचार-पत्रों में बच्चों की गुमशुदगी का सचित्र समाचार प्रमुखता से छपवाया गया| टी. वी. के सभी चैनल्स पर, समय-समय पर बच्चों की गुमशुदगी के समाचार चलवाए गए| अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा मीडिया पर लुटाया| हालांकि बलजीत स्वभावतः अंधविश्वासी, रूढ़िवादी नहीं था| लेकिन संतान के दुख के समक्ष बड़े-बड़े टूट जाते हैं| उसने जादू-टौना, तंत्र-मंत्र, ज्योतिषी, स्याना व मठाधीश सब आजमाए| सबका ध्यान बलजीत की समस्या पर कम, उसके वेतन व ऊंचे पद पर अधिक था| इसी गोरखधंधे से हताश-निराश जब शाम को घर लौटता तो उसकी पत्नी कातर आवाज में पूछती, “क्या रहा?” लेकिन वह क्या बताए? सुमित्रा का हृदय विदारक क्रंदन उसे रोज-रोज अंदर तक हिला देता| वह रोती-बिलखती एक ही रट लगाए रहती कि कुछ भी करो मेरे बच्चे वापस ला कर दो|
हर संभव प्रयास के बाद दोनों ने बच्चों के वापस लौटने की आशा ही छोड़ दी| उनके जीवन से रास-रंग सब गायब हो गए| जीवन निरस हो गया| जिंदगी नर्क समान लगने लगी| वे बिना उद्देश्य जी रहे थे| करते कराते एक-एक दिन करके, सप्ताह बीते, महीने बीते| अब उन्हें पक्का विश्वास हो गया था कि उनके बच्चे वापस नहीं आएंगे| क्योंकि वे हर संभव प्रयास कर चुके थे|
एक दिन वे बच्चे भीख मांगते-मांगते लघु सचिवालय की ओर निकल गए| लघु सचिवालय में भीख मांगते-मांगते प्रशासनिक अधिकारियों के निवास स्थान की ओर चले गए| एक आवास का मुख्य द्वार खुला देखकर उसमें प्रवेश कर गए| चौकिदार ने उनको ललकारते हुए रोकने का प्रयास किया| अंदर खाना खा रहे एस. डी. एम. सुमेर सिंह बोले कौन है? चौकिदार बोला भिखारियों के बच्चे हैं| फक्कड़ स्वभाव के एस. डी. एम. साहब ने कहा,”बच्चों को अंदर भेज दो|” बच्चे अंदर आ कर बैठ गए| साहब ने बच्चों से पूछा, “खाना खाओगे?” तो बच्चों ने हां में सिर हिलाया| उस दिन एस. डी. एम. साहब के घर खीर बनी थी| खीर एस. डी. एम. साहब का मनपसंद भोजन है| साहब ने नौकर से कहा,”बच्चों के लिए खीर डाल कर लाओ| नौकर खीर की दो कटोरी भरके लेकर आया| बच्चों को एक-एक कटोरी थमा दी|
कुछ देर बाद एस. डी. एम. साहब ने देखा कि खीर की कटोरी बच्चों के सामने रखी है| बच्चे बैठे हैं| जो खीर खा नहीं रहे|
साहब ने सवाल किया, “खीर खा क्यों नहीं रहे?”
बच्चों ने कहा,”चमच मंगवाओ|”
साहब ने नौकर से चमच लाने को कहा| नौकर ने चमच लाकर दी| चमच मिलते ही बच्चे खीर खाने लगे| एस. डी. एम. साहब सोचने लगे| ये बच्चे भिखारियों के होते तो चमच का इंतज़ार नहीं करते| खीर मिलते ही टूट पड़ते| साहब उठे और नौकर से कहा,”खाना खाने के बाद, इन बच्चों को जाने मत देना| मैं अभी आया|”
थोड़ी देर बाद साहब वापिस आए| उनके हाथों में कुछ पुराने अखबार थे| इन अखबारों में राजू व रीनू की गुमशुदगी की खबर फोटो समेत छपी थी| साहब आश्चर्य चकित हो गए कि ये तो वही बच्चे हैं| जिनकी गुमशुदगी की खबर अखबारों का मुख्य समाचार बनता था| साहब ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को तलब किया| दोनों बच्चे उनके सुपर्द कर दिए| साथ में बच्चों के पिता से वहाँ के प्रशासन के माध्यम से संपर्क किया| संपर्क होते ही बलजीत व सुमित्रा आनन-फानन में बच्चों से मिलने आ पहुंचे| बच्चों को देखते ही सुमित्रा व बलजीत दहाड़ें मारकर रोने लगे| जैसे कोई बांध चिरकाल से टूटने को अधीर हो| बलजीत व सुमित्रा ने अपने बच्चों को सीने से लगाने का प्रयास किया| लेकिन बच्चे सीने से लगने के बजाए, पीछे-पीछे हट रहे थे| पुलिस कर्मियों द्वारा पूछने पर बच्चों ने बलजीत व सुमित्रा को माता-पिता मानने से ही इंकार कर दिया| यह घड़ी सुमित्रा व उसके पति के लिए और भी अधिक हृदय विदारक हो गई| दोनों पति पत्नी ने उन्हें पुरानी बातें याद दिलाई| लेकिन उन्होंने पहचानने से साफ मना कर दिया| पुलिस कर्मी पूछताछ के लिए अलग ले गए| उन्हें डराया-धमकाया| दो-दो थप्पड़ भी लगाए| तब बच्चों के माना कि ये ही हमारे माता-पिता हैं| साथ में बच्चों ने ये भी कहा कि वो मंदिर वाले हमें मारेंगे| उनसे बार-बार पूछा गया “वो कौन हैं?” लेकिन बच्चों ने आज तक कुछ नहीं बताया|
दस वर्ष बाद आज भी “वो कौन हैं?” प्रश्न सुनकर दोनों बच्चे सिहर उठते हैं| सहम जाते हैं| परन्तु बताते नहीं कि “वो कौन हैं?”

-विनोद सिल्ला©

Language: Hindi
2 Likes · 2 Comments · 252 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कानून अंधा है
कानून अंधा है
Indu Singh
बेटी हूँ माँ तेरी
बेटी हूँ माँ तेरी
Deepesh purohit
सच्ची प्रीत
सच्ची प्रीत
Dr. Upasana Pandey
भगवन नाम
भगवन नाम
लक्ष्मी सिंह
" अब कोई नया काम कर लें "
DrLakshman Jha Parimal
* खुशियां मनाएं *
* खुशियां मनाएं *
surenderpal vaidya
धुंध छाई उजाला अमर चाहिए।
धुंध छाई उजाला अमर चाहिए।
Rajesh Tiwari
अर्ज है पत्नियों से एक निवेदन करूंगा
अर्ज है पत्नियों से एक निवेदन करूंगा
शेखर सिंह
समाजों से सियासत तक पहुंची
समाजों से सियासत तक पहुंची "नाता परम्परा।" आज इसके, कल उसके
*प्रणय प्रभात*
राम के जैसा पावन हो, वो नाम एक भी नहीं सुना।
राम के जैसा पावन हो, वो नाम एक भी नहीं सुना।
सत्य कुमार प्रेमी
#गुरू#
#गुरू#
rubichetanshukla 781
गुस्सा सातवें आसमान पर था
गुस्सा सातवें आसमान पर था
सिद्धार्थ गोरखपुरी
हम तो मतदान करेंगे...!
हम तो मतदान करेंगे...!
मनोज कर्ण
नए वर्ष की इस पावन बेला में
नए वर्ष की इस पावन बेला में
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
How do you want to be loved?
How do you want to be loved?
पूर्वार्थ
रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन का त्यौहार
Ram Krishan Rastogi
3269.*पूर्णिका*
3269.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मूक संवेदना
मूक संवेदना
Buddha Prakash
ये सफर काटे से नहीं काटता
ये सफर काटे से नहीं काटता
The_dk_poetry
रेतीले तपते गर्म रास्ते
रेतीले तपते गर्म रास्ते
Atul "Krishn"
उर्दू वर्किंग जर्नलिस्ट का पहला राष्ट्रिय सम्मेलन हुआ आयोजित।
उर्दू वर्किंग जर्नलिस्ट का पहला राष्ट्रिय सम्मेलन हुआ आयोजित।
Shakil Alam
किताबें
किताबें
Dr. Pradeep Kumar Sharma
उसकी बेहिसाब नेमतों का कोई हिसाब नहीं
उसकी बेहिसाब नेमतों का कोई हिसाब नहीं
shabina. Naaz
फुर्सत नहीं है
फुर्सत नहीं है
Dr. Rajeev Jain
जाग गया है हिन्दुस्तान
जाग गया है हिन्दुस्तान
Bodhisatva kastooriya
वक्त के आगे
वक्त के आगे
Sangeeta Beniwal
पानी में हीं चाँद बुला
पानी में हीं चाँद बुला
Shweta Soni
दीन-दयाल राम घर आये, सुर,नर-नारी परम सुख पाये।
दीन-दयाल राम घर आये, सुर,नर-नारी परम सुख पाये।
Anil Mishra Prahari
मन मेरा मेरे पास नहीं
मन मेरा मेरे पास नहीं
Pratibha Pandey
वो कहते हैं कहाँ रहोगे
वो कहते हैं कहाँ रहोगे
VINOD CHAUHAN
Loading...