वैक्सीन लगवाओ करोना मुक्त हो जाओ।
वैक्सीन लगवा लो करोना मुक्त हो जाओ ,
अपने जीवन को स्वस्थ व् निष्कंटक बनाओ।
वैक्सीन बहुत तरह की है जो चाहे लगवाओ,
इनके प्रति मन में कोई भी संदेह मत लाओ।
जांची परखी गई है कुशल वैज्ञानिकों द्वारा ,
तभी अस्पतालों में मंगवाई गई सरकार द्वारा ।
अगर फिर भी कोई शक हो तो निवारण करो ,
अपने परिचित चिकित्सकों से मशविरा करो ।
वैक्सीन है आपके जीवन का सुरक्षा चक्र माना ,
मगर फर्ज है आपका अन्य हिदायतों को मानना।
नित्य प्रति हाथ धोना और मुंह पर मास्क जरूरी है ,
भिड़ का हिस्सा नहीं बनना,दो गज की दूरी जरूरी है ।
वैक्सीन लगवाने से होगा बाजुओं में हल्का सा दर्द ,
बुखार भी हो सकता है और हो सकता कुछ सरदर्द ।
परंतु यह दर्द और बुखार होता है थोड़े समय के लिए ,
लेकिन इसके बदले सुरक्षा मिलती है उम्र भर के लिए ।
अतःमेरे प्यारे भाइयों और बहनों वैक्सीन लगवाओ ,
राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान से आप भी जुड़ जाओ।
वैक्सीन लगवाकर फिर निडरता से जीवन बिताओ ,
और अपने स्वजनों के लिए प्रेरणा दायक बन जाओ ।
इस टीकाकरण अभियान से अन्यों को भी जोड़ो ,
जन जन के हित और देश हेतु खुद को देश से जोड़ो।