वीर सैनिकों से ही भारत देश महान (कविता)
हे देश के शूरवीर सैनिकों
तुम्हे सदा नमन करते हैं
राष्ट्रीय सेवा में सदा से तत्पर
ऐसे वीर जवानों को शीष नवाते हैं
चाहे होली हो या दिवाली
या हो कोई भी त्यौहार
चाहे इकट्ठा हो घर परिवार
सैनिकों को तो देश से प्यार
धन्य है वो सभी सैनिकों की मांएं एवं पत्नियां
जो जीवन बिताती उनकी यादों के सहारे
सुनें कौन उनकी आंसु भरी सिसकियां
तभी तो वे भी कहलाती है हिम्मत की रानियां
ए मेरे वतन के शूरवीर जवानों
मेरे दिल की सही अल्फाज सुनो
बहुत किस्मत से ये पद मिलता है
प्रति वर्ष २६ जनवरी को दी जाती है सलामियां
अगर देश की सेवा करते हुए तुम वीर गति को प्राप्त हुए
तब कफन नहीं देश का तिरंगा भी तुम पर नत-मस्तक होता है
तुम्हारी माताएं, बहनें एवं पत्नियां तुम्हारे देश के लिए दिये इस बलिदान को हिम्मत व गर्व से सलामी देती है
ऐसे वीर शहीदों एवं सभी वीर जवानों पर
हम सभी भारतवासियों को सदैव अभिमान है
तुम्हारी शक्तियों से बरकरार देश की शान है
इसीलिए तो हमारा जगमगाता भारत देश सदा महान है
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
जय भारत देश महान
वीर सैनिकों को सलाम