विश्वास
मुझे यक़ीन है,
ईश्वर की बनाई इस सृष्टि में
उनके द्वारा तय की गई परीक्षाओं की सार्थकता पर
जब भी परीक्षाएं आती हैं
कुछ न कुछ सिखाकर मुझे जाती हैं
मुझे मजबूतऔर सहनशील बना जाती हैं।
मुझे विश्वास है
ईश्वर द्वारा किये गए चमत्कार पर
जो न जाने कब होती हैं।
वह चमत्कार जब तक हम समझ पाते
उसके होने की उपयोगिता खत्म हो जाती
और हमें लगता कि
यह हमारे दैनिक कार्य का हिस्सा है।
मुझे भरोसा है
ईश्वर की रचना इस सृष्टि की खूबसूरती पर।
जब उम्मीद की कोई किरण नही बचती
तभी जुगनू सदृश इस जीवन में
कोई आकर उजियारा चारों ओर फैलाता।
और फिर ये सृष्टि
और भी खूबसूरत हो जाती खुशी से भरकर।
हर बार जब लगता
सब कुछ खत्म हो चुका है अब।
एक देवदूत सा आकर कोई हमें दिलासा देता
अभी कहाँ कुछ खत्म हुआ
एक प्रयास तो करो
मैं पूरी जान लगा दूँ एक सुखद शुरुआत के लिए।
सच्चाई और अच्छाई पर भरोसा कायम रहने के लिए।