विश्वास
विश्वास पर टिकी दुनियां
कई पहले काम फिर पैसे
कर्मी को रहता भरोसा
पूरा करेगें काम मिलेगें पैसे
संशयी व्यक्ति सोंच कुंठित
संकुचित दायरे मे रह जाता
विश्वास जरूरी मधुरता को
बिन इसके नीरस हो जाता
हुए न पराये जश्न मे शामिल
रह जायेंगी खुशियां सीमित
खामख्याली, निकलो बाहर
सहजसरल आनंद असीमित
नारी से नर ज्यादा शक्की
बेवजह शक जीना मुश्किल
सहनशील चुप हो सहती
आधुनिकाएं तलाक मुवक्किल
शक मानसिक अंकुश विवेक
चौकसी हेतु करना भी ठीक
बेबुनियादी बेहद शर्मिंदगी
सोंच समझ फैसला सटीक
स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर