विन मानवीय मूल्यों के जीवन का क्या अर्थ है
भूख विन भोजन व्यर्थ है
गुण विन रूप व्यर्थ है
उपयोग विन धन व्यर्थ है
परोपकार विन जीवन व्यर्थ है
विद्या तप दान ज्ञान शील गुण धर्म विन,
मनुज जीवन व्यर्थ है
आप ही बताइए विन मानवीय मूल्यों के,
जीने का क्या अर्थ है?
भोजन मैथुन निद्रा में पशु भी समर्थ है?