” वाई फाई में बसी सबकी जान “
” वाई फाई में बसी सबकी जान ”
काश कहीं मुफ्त का प्वाइंट मिल जाए
देखें वहीं ढूंढ़ते फिरे हर कोई वाई फाई
रेस्तरां, कॉफी शॉप हर कहीं फ़्री वाई फाई
वाई फाई में बस चुकी आज सबकी जान,
पहले तो इस्तेमाल हुई लग्ज़री कारों में ही
आज ज्यादातर परिवहन में दिखाती दम
एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तो बनी है सहजादी
इसीलिए तो बनी है इसकी अलग पहचान,
जगह जगह खंबों पर विद्यमान है वाई फाई
बल्ब, स्पीकर और पंखों में भी संगीत बजाए
सीसीटीवी कैमरों में दूर से हलचल दिखाए
ब्लूटूथ को वाई फाई ने कर दिया गुमनाम,
लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर की जरूरत
हर दफ्तर और विद्यालय की आवश्यकता
रेलवे स्टेशन और रेडियो सब इससे जुड़ रहे
वाई फाई तो बन गई है आज सबसे महान।