वह कौन सा नगर है ?
व्यक्तिगत मामलों में जागना,
जनसमस्याओं में सोये रहना,
बदमाशी में आगे रहना,
बलपूर्वक कार्य में एकत्रित होना,
वह कौन सा नगर है जरा बताना ?
कदम कदम पर धर्म की बाते करना,
पग पग पर गोसाईं घर दिखना,
नियमित भक्ति संगीत सुनना,
फिर भी स्वार्थ से ऊपर न उठना,
वह कौन सा नगर है जरा बताना ?
दहेज पर बेटी को बलि भेंट चढ़ाना,,
स्कूल उम्र के बच्चे भैंस चराना ,
भ्रूणहत्या की खबरें सुनना,
भाई–भाई में झगड़े होना,
वह कौन सा नगर है जरा बताना ?
शाम को दादाजी की कहानी सुनना,
सुबह में दादी की भजन सुनना,
सुबह तुलसी चौरे पर जल चढ़ाना,
सुबह कंधे पर कुदाल उठाना,
वह कौन सा नगर है जरा बताना ?
फल की आशा बिना परिश्रम करना,
पसीने का मूल्य न पाना,
मालिक हमेशा मोटाना,
श्रमिक हमेशा मायूस रहना,
वह कौन सा नगर है जरा बताना ?
कई लोगों के पैरों में सैंडल नसिब न होना,
पैसो.की किल्लत झेलना,
मेहमान आने पर पड़ोसी के घर दौड़ना,
दूध और चायपत्ती मांगकर लाना,
वह कौन सा नगर है जरा बताना ?
#दिनेश_यादव
काठमाण्डू (नेपाल)