वतन मेघवर्ण – सी…
भारत ! कोई मुझसे पूछा , आखिर क्या है यह ?
मैं असमंजस में ठहरा , त्वरित गया इति के सार में
जहाँ हिमालय किरीटिनीम् , वसुधैव कुटुम्बकम् जगा
वहीं जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी भारती
अमृत महारत्न छिपा जिस भूमि में , सिंचता रहता सदा
मैं अमूल्य हूँ कण – कण में , मेरा अस्तित्व पंचभूत सार
नयन – नयन से अश्रु गिरे , हो जाता वों गंगा की धार
दिशः ज्योतिर्मयस्वरूपाय विश्वमाङ्गल्यमूर्तये रहें हम
रत्नाकराधौतपदां हिन्द जिसके धोता दिव्य चरण
तीन ओर आर्यावर्त घिरा जिसके , मैं उसका मेष जहाँ
नीलकण्ठ विष हरे जिसे , यह गरल कौन बहा रहा जिस धार ?
भोर – सान्ध्य लगें उच्चार महाकाल के , यह फिर गूंज है किसका ?
नुपूर की रूनझुन – रूनझुन स्वर खिलें अम्बर के क्षितिज किरणो में
विहग भी प्रस्मृत यहाँ , देखें वात – गिरि – अंभ – मही – वह्नि अगवानी के
लहू – रक्त धोएँ अश्म के , हिम – हिमाचल – अरुण- अरुणाचल के पन्थ निर्मल पखार
शीलं परमं भूषणम् हरेक जन में , सौन्दर्य छायी मेघवर्ण – सी हर कोने के वतन
महाशून्य के लय में लहर दें , लहर दें भूधर में , सकल नव्य दें हुँकार
कोटि – कोटि कण – कण में , कल – कल भरें मन्दिर – मस्जिद भव के
जिस ओर राह चली , बढ़ें चलो – बढ़ें चलो , उन ऊर्ध्वङ्ग शिखरों तक
मधुमय दिव्य बहे जगतधार के , कर्म – कर्तव्य – सत्यमेव जयते सार
आम्र मंजरी झड़े वसन्त के दर में , बीत गई वों पतझर भला
वन – वन में घूम – घूम के , दिखा मधुकर भी कर रहें किसका पान ?
यह उपवन में क्या शबनम दिखा ! मिला वो त्रिदिव – सी स्वप्निल दिवस
ज़रा केतन उठा लूँ ऊर्ध्वङ्ग में , मातृभूमि भारती की श्री चरणों में