लौहपुरुष
लौहपुरुष
————-
अपने आप में बेमिसाल
जननायक, स्वाभिमानी
धनी व्यकितत्व के स्वामी
लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल।
दृढ़ निश्चयी स्वभाव
जिसने मनवाया
सारी दुनिया को अपना लोहा,
अपनी सूझबूझ और दृढ़ता से
एकता का सूत्र गढ़ा
अनगिनत रजवाड़ों को
एकता के सूत्र में पिरोया,
गोआ,हैदराबाद, अरूणांचल को
भारत में मिलाया।
अपने हौसले का लोहा मनवाया
तिरंगे का गौरव
सारी दुनियाँ को दिखाया,
देश का गृहमंत्री बनकर भी
खूब नाम कमाया,
अपने नाम का डंका बजवाया
तभी तो लौहपुरुष कहलाया।
◆ सुधीर श्रीवास्तव