लौट आओ ना
खिड़की से दिखता
छायादार पेड़ अब भी वहीं खड़ा है
वह हरा भी है
और उसकी शाख पर
झूला भी पडा़ है
परन्तु हृदय व्यथित है
सुबह सवेरे गोरैया का कलरव नहीं
कान में गिलहरियों का
कट कट कट कट स्वर पडा़ है
हैरान हूँ सब कहाँ गुम हो गई ।
उनकी चहचहाहट वाली
मंगल ध्वनि कहीं खो गई
विधाता की इस अनमोल देन की
क्षति देख ,हृदय में शूल सा गड़ा है
खिडकी से दिखता
वो हरा पेड़ तो वहीं खडा है
लेकिन पत्ते उदास से लगते हैँ
फूल भी हताश से दिखते हैं
शाखों पर उनके बीच फुदकता
नगीना अब वहाँ नहीं जड़ा है
पेड से उतर उतर वो गौरैया
मेरे एक दम करीब तक आ जाती थी
पास बिखरे दाने चुनने में
जरा भी नहीं लजाती थी
अब सीलिंग के छेद में
बना घोंसला नितांत उजडा़ है
बिखर गये हैं तिनके
मन को गहरी उदासी ने जकड़ा है
लौट आओ प्यारी गौरैया
अपना आशियाँ वापस सजाओ ना
मेरा सूना आँगन आज भी
इसी आस में खुला पडा़ है
खिडकी के बाहर वाला पेड़ भी
तेरे इंतजार में बाहें पसारे खड़ा है
हमेशा के लिए तेरे खो जाने के डर से
हम सबके चेहरों का रंग उड़ा है
प्यारी गौरैया वापस लौट आओ ना
खिड़की से दिखता हरा भरा पेड़
अब भी वहीं खडा़ है ।।।।।