लौक डाउन [ताला बंदी] मेरे सपने में आया !
लौक डाउन मेरे सपने में आया!
आकर उसने मुझे बताया!!
मुझे अभी रुकने को कहा गया है!
काम नहीं पुरा हुआ है!!
तू तो चाहता था,मैं चला जाऊँ!
मुझे कहा जा रहा,मैं यहीं ठहर जाऊँ!!
लोग मुझ को तो जरूर मानेगें !
जो नही डरे वह मार खाएंगे !!
जो आ रहे हैं सड़कों पर !
कोरोना अटैक कर रहा उन पर!!
अपने को जो बड़ा माने!
आए कौन उन्हें बचाने!!
देख लिया जमातियों के हालात!
झेल रहे वह अपने ही जजबात !!
बरती उन्होंने है लापरवाही !
हो रही हैअब जग हँसाई!!
फिर भी नहीं जो तुम समझ रहे हो?
दिशा-निर्देश. से खेल रहे हों!!
अब भी हुए ना जो तुम राजी!
झेलोगे अब मुकदमे बाजी !!
गलत आचरण हो तुम अपनाते!
माँ-बहन से भी ना शर्मातेे !
तुम्हारे हित में जो काम हैं आते!
तुम उन्हें ही मारने को जाते !!
कितना यह संक्रमण है बढाया!
अब भी तुम्हारे समझ नही आया!!
हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या है!
मरने वालों का भी बढ़ रहा आँकड़ा है!!
अब मुझे और सख्ती से रहना है!
घर पर ही अब तुम्हें ठहरना है!!
ना माने तो बहुत पछताओगे!
अब घरों से बाहर नहीं निकल पाओगे!!
करते रहे हो अभी तक हौच-पौच!
हमने बना दिए हैं तुम्हारे लिए हौट-स्पौट!!
अब भी कहते हैं मान लो ये बात!
घर पर रह कर करलो कुछ काज !!
तभी सबके प्राण बचेंगे !
वर्ना सब असमय ही बे मौत मरेंगे !!
आँख खुली तो मैंने यह पाया!
रात में मुझे यह सपना आया!!
उसने मुझे यह सब समझाया!
लौक डाउन मेरे सपने में आया!!