Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Aug 2021 · 4 min read

लॉक डॉउन के दरम्यान करे माइन्डफुलनेस का अभ्यास

लॉक डॉउन के दरम्यान करे माइन्डफुलनेस का अभ्यास

बैचेन से चैन की ओर…

भगवद गीता में जब अर्जुन में श्री कृष्ण को पूछा कि मन को कैसे काबू रखा जाय? उस समय श्री कृष्ण ने अभ्यास अभ्यास और अभ्यास का सूत्र दिया ।

आम जिन्दगी में देखा गया है कि लोग काम या बातें याद नहीं रहने की शिकायत करते हैं। कुछ लोग हर समय मानसिक रूप से थकान भी महसूस करते हैं। दरअसल दिमाग और मन शरीर के उन हिस्सों में शामिल है जो कभी आराम नहीं करता। सोते-जागते, हर समय दिमाग में कुछ न कुछ चलता ही रहता है। ऎसे में “माइंडफुलनेस मेडिटेशन” ध्यान का वह तरीका है जिससे व्यक्ति अपने दिमाग को न केवल अधिक रचनात्मक एवं विचारों को स्पष्ट बना सकता है बल्कि बेचैन रहने वाले मस्तिष्क को भी आराम दे सकता है। कई वर्ष प्राचीन योग पाठशालाओं से निकली यह विधि मानव-मस्तिष्क की क्षमताओं को कई गुना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

दिमागी क्षमता बढ़ती है
अमरीकी पत्रिका “साइंटिफिक अमरीकन” में प्रकाशित न्यूरोसाइंस संबंधी एक ताजा शोध में उल्लेख किया गया है कि ध्यान (मेडिटेशन) की तकनीक से शरीर और दिमाग दोनों पर अच्छा प्रभाव में सहायता करती है। इससे मस्तिष्क को आराम मिलता है और इसकी क्षमता भी बढ़ती है। इसलिए ध्यान के जरिए दिमाग को सशक्त बनाने की दिशा में अब कई कम्पनियां भी आगे आ रही हैं। जानकारों के मुताबिक टार्गेट, गूगल, जनरल मिल्स एवं फोर्ड जैसी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को “माइंडफुलनेस” का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।
एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स “माइंडफुलनेस मेडिटेशन” करते थे, जिससे उनका दिमाग शांत रहता था।

मन को दो भागों में बांटा गया है।एक मंकी माइंडऔर ऑक्स माइंड।
“मंकी माइंड” (विचारों की भीड़ से भरा बंदर की तरह उछल-कूद मचाने वाला मन) और “ऑक्स माइंड” (शांति से धीरे-धीरे बैल की तरह चलने वाला मन)। इस ध्यान विधि में “मंकी माइंड” को धीरे-धीरे नियंत्रित कर “ऑक्स माइंड” को जगाने का प्रयास किया जाता है। माइंडफुलनेस के कई फायदे हैं- जैसे तनाव समाप्त हो जाता है। यदि वापस भी आए तो कम असरदार होता है और आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
नींद न आने की समस्या भी इसके नियमित अभ्यास से ठीक हो जाती है। कई अभ्यासी तो आंख बंद करने के बाद महज एक-दो पल में ही नींद के आगोश में आ जाते हैं। इसके अभ्यास से जीवन की हर घटना के प्रति नजरिया स्पष्ट और रचनात्मक हो जाता है।

जरूरत के हिसाब से दिमाग का प्रयोग
“यदि आप शांति से बैठकर खुद के बारे में विचार करेंगे तो पाएंगे कि आपका दिमाग कि तना अशांत है और इसे शांत करने का प्रयास करेंगे तो यह और बिगड़ जाएगा। लेकिन कुछ समय बाद जब यह शांत हो जाएगा तो आपको और रहस्यमयी चीजें सुनाई देंगी।”

यह है विधि

किसी शांत जगह पर जाकर –

1. पालथी लगाकर बैठें। पतले तकिए पर बैठ सकते हैं इससे कमर में खिंचाव नहीं आएगा।

2. आंखें बंद करके अपने भीतर की आवाजों को सुनें। इस दौरान जो भी विचार चल रहे हों चाहे वे टीवी प्रोग्राम के होें, काम-काज या परिवार के हों उन्हें चलने दें। यही उछल-कूद मचाने वाले दिमाग की स्थिति है जो लगातार शोर करता है। यह “रेस्टलेस” स्थिति है लेकिन फिलहाल इसे रोके नहीं। विचारों पर ध्यान लगाएं और यह समझने का प्रयास करें कि कैसे एक विचार से दूसरा तेजी से आता-जाता है। करीब एक हफ्ते तक रोजाना पांच मिनट यह अभ्यास करें।

3. एक सप्ताह बाद विचारों को नियंत्रित करने का प्रयास किए बिना ध्यान के दौरान यह कोशिश करें कि आपके विचार “मंकी माइंड” से “ऑक्स माइंड” की ओर जाने लगें।

4. ऑक्स माइंड वह स्थिति है जिसमें अपेक्षाकृत धीमे और शांत विचार आते हैं। यह दिमाग सभी चीजों को देखता, सुनता और महसूस करता है। ज्यादातर लोग अपने ऑक्स माइंड को तभी सुनते हैं जब वे असाधारण क्षणों का अनुभव कर रहे हों।

5. कुछ दिनों या सप्ताह के अभ्यास के बाद जब ऑक्स माइंड के प्रति आपकी पकड़ बढ़ने लगे तो इसे अपने मंकी माइंड को धीमा करने के निर्देश देना शुरू कीजिए। कुछ लोग मंकी माइंड के सोने के बारे में सोचकर भी इसे नियंत्रण करते हैं। लेकिन यदि मंकी माइंड फिर भी जाग्रत रहता है तो परेशान न हों। कुछ समय बाद मंकी माइंड कम शोर करेगा। धीरे-धीरे आपको महसूस होगा कि आपकी हर सांस लंबी होती जा रही है। आपको हवा का स्पर्श महसूस होने लगेगा। इस स्थिति तक पहुंचने में समय लगता है, लेकिन यदि आपको यह लगने लगे कि अब समय थमने लगा है तो मानिए कि आप सही तरीके से अभ्यास कर रहे हैं।

इसके नियमित अभ्यास से तनाव को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा अनिद्रा और कई अन्य बीमारियां भी इससे ठीक हो जाती हैं। टार्गेट, गूगल, जनरल मोटर जैसी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को माइंड फुलनेस का प्रशिक्षण देती है।

आपके पास जो अवसर है लॉक डॉउन का, उसका प्रयोग करके आप ” स्थितिप्रज्ञ ” को प्राप्त कर सकते है।

माइंडफुलनेस के फायदे
यह निष्क्रियता से सक्रियता पर ले जाता है।
1. तनाव से मुक्ति, कार्य मे चुस्ती
2. याद करने के शक्ति में इजाफा
3. एकाग्रता का बढ़ना, नई खोज के लिए सक्रिय
4. भावनात्मक स्टैबिलिटी होना
5. शांति और खुशी का अहसास बढ़ना
6. हाइपर-ऐक्टिविटी कम होना
7. गुस्सा कम आना
8. एक-दूसरे को समझने की क्षमता बढ़ना
9. फैसले लेने की क्षमता में इजाफा
10. नींद का बेहतर बनाता है।

प्रोफ. डॉ. दिनेश गुप्ता- आनंदश्री
लेखक स्वयं माइन्डफुलनेस के ज्ञाता एवं प्रशिक्षक है।

1 Like · 248 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कमियाॅं अपनों में नहीं
कमियाॅं अपनों में नहीं
Harminder Kaur
THE B COMPANY
THE B COMPANY
Dhriti Mishra
सही दिशा में
सही दिशा में
Ratan Kirtaniya
सुन कुछ मत अब सोच अपने काम में लग जा,
सुन कुछ मत अब सोच अपने काम में लग जा,
Anamika Tiwari 'annpurna '
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
🥀 *गुरु चरणों की धूल*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
तेरे सहारे ही जीवन बिता लुंगा
तेरे सहारे ही जीवन बिता लुंगा
Keshav kishor Kumar
रामधारी सिंह दिवाकर की कहानी 'गाँठ' का मंचन
रामधारी सिंह दिवाकर की कहानी 'गाँठ' का मंचन
आनंद प्रवीण
दुःख ले कर क्यो चलते तो ?
दुःख ले कर क्यो चलते तो ?
Buddha Prakash
झूला....
झूला....
Harminder Kaur
तितली रानी
तितली रानी
Vishnu Prasad 'panchotiya'
प्यार है ही नही ज़माने में
प्यार है ही नही ज़माने में
SHAMA PARVEEN
अरे ! मुझसे मत पूछ
अरे ! मुझसे मत पूछ
VINOD CHAUHAN
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है चुपचाप सहने की भी
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है चुपचाप सहने की भी
Rekha khichi
बल और बुद्धि का समन्वय हैं हनुमान ।
बल और बुद्धि का समन्वय हैं हनुमान ।
Vindhya Prakash Mishra
2645.पूर्णिका
2645.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
*पुस्तक (बाल कविता)*
*पुस्तक (बाल कविता)*
Ravi Prakash
कि  इतनी भीड़ है कि मैं बहुत अकेली हूं ,
कि इतनी भीड़ है कि मैं बहुत अकेली हूं ,
Mamta Rawat
सोच
सोच
Shyam Sundar Subramanian
“ फौजी और उसका किट ” ( संस्मरण-फौजी दर्शन )
“ फौजी और उसका किट ” ( संस्मरण-फौजी दर्शन )
DrLakshman Jha Parimal
जहाँ जिंदगी को सुकून मिले
जहाँ जिंदगी को सुकून मिले
Ranjeet kumar patre
प्रबुद्ध लोग -
प्रबुद्ध लोग -
Raju Gajbhiye
बादल और बरसात
बादल और बरसात
Neeraj Agarwal
मिथकीय/काल्पनिक/गप कथाओं में अक्सर तर्क की रक्षा नहीं हो पात
मिथकीय/काल्पनिक/गप कथाओं में अक्सर तर्क की रक्षा नहीं हो पात
Dr MusafiR BaithA
गलत रास्ते, गलत रिश्ते, गलत परिस्तिथिया और गलत अनुभव जरूरी ह
गलत रास्ते, गलत रिश्ते, गलत परिस्तिथिया और गलत अनुभव जरूरी ह
पूर्वार्थ
मां!क्या यह जीवन है?
मां!क्या यह जीवन है?
Mohan Pandey
हे कलम तुम कवि के मन का विचार लिखो।
हे कलम तुम कवि के मन का विचार लिखो।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
आज भी मुझे मेरा गांव याद आता है
आज भी मुझे मेरा गांव याद आता है
Praveen Sain
Gestures Of Love
Gestures Of Love
Vedha Singh
Empty pocket
Empty pocket
Bidyadhar Mantry
........,
........,
शेखर सिंह
Loading...