लेखपाल की कहानी
लक्ष्मणस्वरूप तिवारी (5 जनवरी 1928 – 8 जून 2014) का जन्म ग्राम- हिरनगऊ तहसील फिरोजाबाद जनपद आगरा (वर्तमान राजस्व ग्राम- हिरनगाँव जनपद फिरोजाबाद) यूनाइटेड प्रोविंसेज ऑफ आगरा औऱ अवध (वर्तमान -उत्तर प्रदेश ) मैं दिन बृहस्पतिवार को एक जमींदार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। पिता का नाम श्रीराम तिवारी व माता का नाम श्रीमती श्यामा देवी तिवारी था भाई का नाम परमेश्वर दयाल तिवारी था इनकी चार बहने थी कैलाशी, कांतीदेवी उर्फ कंन्तो , शांतिदेवी उर्फ संतो, रामवती तिवारी था इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई ग्राम की पाठशाला मैं बालक पंजिका अभिलेखों में क्रम संख्या 608 पर नाम एवं जन्मतिथि अंकित है 23 मई 1939 को ग्राम की पाठशाला से इनका नाम कट गया इन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की।परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से इनका प्रथम विवाह ग्राम कूकरा पोस्ट सहपऊ जिला धौलपुर राजस्थान से किरनदेवी के साथ संपन्न हुआ कुछ समय बाद पुत्र जन्म के समय इनकी धर्मपत्नी का आगरा, हॉस्पिटल में देहांत हो गया इसके बाद यह बहुत दुखी हुए और कुछ समय बाद इनके परिवार के व्यक्तियों ने इनको समझाया और इनका विवाह पुनः दुबारा करवा दिया परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से इनका दूसरा विवाह पंडित भगवती प्रसाद लवानिया निवासी- ग्राम बेरीचाहर जिला आगरा की सुपुत्री राजकुमारी लवानिया के साथ संपन्न हुआ इनको चार पुत्र रत्न प्राप्त हुए उनके नाम ऋषिकेश तिवारी, राकेश तिवारी, प्रेमस्वरूप तिवारी, बसंत कुमार तिवारी एवं एक धनलक्ष्मी रूपी पुत्री का जन्म हुआ पुत्री का नाम राधा तिवारी, रख दिया इन्होंने अपने पिता की प्रतिष्ठा को बरकरार बनाए रखा इनकी नियुक्ति सन 1953 में लेखपाल पद पर हुई थी यह सरकारी सेवा के राजस्व विभाग में सेवारत रहे और उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन तहसील फिरोजाबाद के अंतर्गत लेखपाल पद पर रहते हुए ग्रामीण जनता की सेवा की और यह तहसील फिरोजाबाद जिला आगरा में लेखपाल संघ (कर्मचारी यूनियन) के अध्यक्ष भी रहे 31 जनवरी 1986 को तहसील फिरोजाबाद से सेवानिवृत्त हो गए सेवानिवृत्त के समय ग्राम उसायनी मैं लेखपाल पद पर तैनात थेजे0 बी0 इंटर कॉलेज अलीनगर केंजरा मैं अध्यक्ष पद पर आसीन रहे बाद में इनके द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया दिनांक 6 जून 1988 को हिरनगांव ग्राम पंचायत के प्रधान के निर्वाचन के लिए उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मैं समय 12:15 पर उम्मीदवार पद हेतु आवेदन किया ग्राम के विकास हेतु ग्राम में मंदिर पुस्तकालय निर्माण हेतु मंदिर-पुस्तकालय निर्मात्री समिति हरनगऊ का गठन किया गया