लीलाधर की लीलाए –
– लीलाधर की लीलाए
नटखट, नादान , गोपियों का श्याम,
माखन चोर मुरलीधर,
कंस वध कर जाए,
अबला नारी द्रोपदी के चिर को बचाए,
दुर्योधन के अपमान करने पर अपना विराट रूप बताए,
अपनी बुआ को दिया वचन मुरलीधर निभाए,
शिशुपाल की सौ गलतिया माफ वो कर जाए,
सौ गलती पूरी होने पर अपना सुदर्शन चक्र उठाए,
वध करके शिशुपाल का उसका उद्धार कर जाए,
अर्जुन के सारथी बन धर्म ध्वजा फहराए,
लीलाधर अपनी लीलाए कुछ इस तरह दिखलाए,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184