लव यू इंडिया
मस्त हवा के संग तिरंगा
जब-जब भी लहराता है।
मन मेरा मतवाला होकर,
लव यू इंडिया गाता है।
भारत माता की जय का,
कोई जयघोष लगाता है।
मन मेरा मतवाला… ।।
वेद-पुराणों को भायी है
महिमा मेरे देश की,
ऋषियों-मुनियों ने गायी है,
कीर्ति मेरे देश की,
जय जवान, जय किसान,
कोई उद्घोष लगाता है।
मन मेरा मतवाला… ।।
लेते हैं प्रण आज तिरंगा,
कभी नहीं झुकने देंंगे,
देंगे प्राणों की आहुति,
अपनी आन नहीं मिटने देंगे,
वन्देमातरम्-वन्देमातरम्,
कोई दिल से दोहराता है।
मन मेरा मतवाला… ।।
रचनाकार ~ कंचन खन्ना,
मुरादाबाद, (उ०प्र०, भारत) ।
सर्वाधिकार, सुरक्षित (रचनाकार) ।
दिनांक ~ २३/०१/२०२३