रुपिया गिरा रे
रुपिया गिरा रे..
हाय..रुपिया गिरा रे
मोदी के सरकार में
रुपिया गिरा रे
मोदी के सरकार में
रुपिया गिरा ,रुपिया गिरा
रुपिया गिरा
हाय हाय हाय
रुपिया गिरा रे
मोदी के सरकार में
रुपिया गिरा रे
मोदी आये देस चलाये
देस से सिनाजोरी
मोदी आये देस चलाये
देस से सिनाजोरी
बोले मन्दिर मै बनवा दूँ
वोट दे दे सुन के मेरी लोरी
मैं बोला ना ना ना मोदी जी
ना कर हथजोरी
लाख मनाया मोदी ने
पर चुप्पी नही तोड़ी
हाय पर चुप्पी नही तोड़ी
फिर क्या हुआ???
फिर
फिर रुपिया गिरा रे
हम दोनों के सरकार में
रुपिया गिरा रे
मोदी के सरकार में
रुपिया गिरा रे
देस का पीएम मैं बना हूँ
पप्पू को है परेशानी
देस का पीएम मैं बना हूँ
पप्पू को है परेशानी
मन्दिर मस्जिद जाकर बोले
सुनलो अवगढ़ दानी
उनइस में जो ना आया तो
खतम हुई अपनी कहानी
पीएम बनने का शौक अधूरा
रह जाएगा दिलवर जानी
रह जाएगा दिलवर जानी
फिर क्या हुआ??
भइया
फिर पेट्रोल बढ़ा रे
अच्छे दिन के सरकार में
रुपिया गिरा रे
मोदी के सरकार में
रुपिया गिरा रे
जनता तो रोजे बोलती है
बढ़ गई है महंगाई
जनता तो रोजे बोलती है
बढ़ गई है महंगाई
नोटबन्दी के चक्कर में
जो बचा गया ओ भाई
मोदी ने फिर पप्पू को अपने से बुलाई
पप्पू ने फिर कसर न छोड़ी 56 में समाई
आंख मारकर संसद में पप्पू की
हो गई जग में हसाई
तो फिर क्या हुआ?
हा.. हा..
फिर रुपिया गिरा रे
मेक इन इंडिया के सरकार में
रुपिया गिरा रे
मोदी के सरकार में
रुपिया गिरा रे
गणेश नाथ तिवारी “विनायक”