– रिश्तों से आजकल लोग गरीब हो गए –
– रिश्तों से आजकल लोग गरीब हो गए –
धन है बहुत पास में पर सच्चे रिश्तों से गरीब हो गए,
दुनिया में आजकल लोग रिश्तों से गरीब हो गए,
सच्चे रिश्तों का यू अभाव हो गया,
रिश्ता धन ,संपदा के आधार पर बट गया,
जिनके पास है धन उनके पास रिश्तेदार मिठाई पर मधुमक्खी की तरह मडराते है,
जिनके पास है धन का अभाव उनसे रिश्ते गधे के सिर से सिंग की तरफ गायब हो जाते है,
रिश्तों का भी मोल हो गया,
रिश्तों का भ्रमजाल,
रिश्तों की तह तक जाना हो गया दुश्वार,
कौन किसका कितने रिश्ते में मुसीबत बुरा वक्त देता बता,
मुसीबत में जो काम आ जाए वो ही रिश्तेदार,
मुसीबत में जो आंख चुराए वो ,
भरत वो रिश्ता सबसे हराम,
उस रिश्तेदार को गहलोत तु हरामी जान,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184