रास्ते का पत्थर
रास्ते का पत्थर
रास्ते का पत्थर हटा ना सकी
तो पहाड़ हटाऊंगी कैसे
अगर जिंदगी में मां बाप की इच्छा पूरी ना कर सकी
तो उनकी जिंदगी को स्वर्ग बनाऊंगी कैसे
उन्होंने कहा तुम पढ़ो ,मैंने पढ़ लिया
उन्होंने कहा तुम खेलो ,मैंने खेल लिया
उनके हिसाब से जिंदगी जी ना सकी
तो उनका कर्ज उतारुंगी कैसे
जब मैं छोटी थी ,उन्होंने बड़ा किया
जब मैं अनपढ़ थी ,उन्होंने शिक्षित किया
जब मैं चल ना सकी ,उन्होंने उंगली पकड़ ली
अगर बुढ़ापे में उनकी उंगली पकड़ ना सकी
तो उनका सहारा बनूंगी कैसे
उन्होंने कहा- वह हमको कुर्सी पर बिठाएंगे
उन्होंने सोचा- वह हमको अफसर बनाएंगे
पर वो यह ना कह सके
वह हमको अपने बुढ़ापे की लाठी बनाएंगे
यदि मैं उनकी लाठी बन ना सकी
तो उनका सपना सजाऊंगी कैसे
रास्ते का पत्थर हटाऊंगी कैसे