राम कृष्ण हरि
#राम कृष्ण हरि
देते हरि हर दम_हारे हुए का साथ।
राम कृष्ण हरि धरती पर विशाल बात।
मै भी जमाने से हार गया_हरि थाम ले मेरा हाथ।
रो रही आँखें मेरी_हँसता जमाना है।
मुश्किलों में घेरा हुआ_हरि तेरा दिवाना है।
श्री हरि ही सुनते हैं_पीडीतो की बात।
देते हरि हर दम_हारे हुए का साथ…..
हर कदम पर नसीब मेरा_मार खाता है।
कितनी भी कोशिश कर लूं_हार जाता है।
आजा मेरे श्री हरि प्यारे_देख ले मेरे ये हालात।
देते हरि हर दम_हारे हुए का साथ….
अगर तु नहीं सुनता_तो किसको बताता मैं।
सिने में जो दर्द है_किसको दिखाता मैं।
श्री हरि ही जलाएँ_बुझते दीये की बात।
देते हरि हर दम_हारे हुए का साथ….
सत्यम शिवम सुंदरम धरती पर विशाल बात।
राम कृष्ण हरि धरती पर विशाल बात।
मै भी जमाने से हार गया_हरि थाम ले मेरा हाथ।
मै भी जमाने से हार गया_हरि थाम ले मेरा हाथ…..
स्वरचित मौलिक – कृष्णा वाघमारे,जालना , महाराष्ट्र.