Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 May 2023 · 3 min read

*रामपुर के पाँच पुराने कवि*

रामपुर के पाँच पुराने कवि
———————————-
रामपुर रजा लाइब्रेरी फेसबुक पेज दिनांक 2 मई 2020 के प्रकाशित लेख की समीक्षा
————————————————-
आपने आज रामपुर के पाँच पुराने कवियों के संबंध में प्रकाश डाला है
प्रथम कवि बदीचंद हैं। इनकी कोई भी रचना उद्धृत नहीं की है । करनी चाहिए थी।
____________________________
दूसरे कवि उस्ताद महमूद रामपुरी हैं। (1865- 1934 ईस्वी )आपका एक शेर सौभाग्य से उद्धृत किया गया है ,जो इस प्रकार है :-
मौत उसकी है करे जिसका जमानाअफसोस
यूँ तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए
न जाने कितनी बार शोक के अवसरों पर हम सब ने इस शेर को पढ़ा और सुना है। सराहा है । यद्यपि हम नहीं जानते थे कि इस शेर के रचनाकार रामपुर से संबंध रखने वाले उस्ताद महमूद रामपुरी हैं । आप दाग देहलवी के शिष्य थे और दाग देहलवी का कई दशकों तक रामपुर के राज दरबार से गहरा संबंध रहा । उस्ताद महमूद रामपुरी के उपरोक्त शेर के सामने बड़े-बड़े काव्य संग्रह फीके पड़ जाएँगे । भाषा इतनी सरल कि देवनागरी में लिखें तो हिंदी कहलाएगी और फारसी लिपि में लिख दें तो उर्दू का हो जाएगा । “जज्बाते महमूद” आपका काव्य संग्रह है जिसे प्रकाशित किया जाना चाहिए । पता नहीं इसमें कितना अनमोल काव्य का खजाना हमें मिल जाए । वास्तव में उस्ताद महमूद रामपुरी की प्रतिभा तथा उनके योगदान का संपूर्ण मूल्यांकन शायद अभी नहीं हो पाया है । यह नाम रामपुर में भी अनजान है , रामपुर के बाहर तो फिर इसे शायद ही कोई पहचानता होगा ।
________________________________
तीसरे कवि मुंशी अशर्फीलाल बिस्मिल हैं। यह भी रामपुर के पुराने कवि तथा अमीर मीनाई के शिष्य थे। “इंतिखाबे यादगार” में इनकी रचना होनी चाहिए थी। खैर यह तो पता चलता ही है कि बिस्मिल उपनाम अपने समय में बहुत से कवियों ने रखा और यह बहुत प्रचलित और लोकप्रिय उपनाम था। तथा रामपुर के भी एक कवि ने रखा था।
_________________________
चौथे कवि चौबे बलदेव दास हैं । इन्हें चौबे बलदेव दास तिवारी लिखना गलत है। जो चौबे है ,वह तिवारी नहीं हो सकते। वेद के आधार पर तीन प्रकार की परंपराएं चलती हैं । द्विवेदी , त्रिवेदी और चतुर्वेदी। चतुर्वेदी को चौबे ,त्रिवेदी को तिवारी द्विवेदी को दुबे भी कहते हैं । कवि बलदेव दास चौबे ने 13वीं शताब्दी के प्रसिद्ध फारसी कवि शेख सादी की फारसी में लिखित “करीमा” पुस्तक का हिंदी ब्रजभाषा देवनागरी लिपि में दोहे और चौपाईयों के माध्यम से अनुवाद नवाब कल्बे अली खान के आग्रह पर किया था । 1873 ईस्वी में बरेली रुहेलखंड लिटरेरी सोसायटी प्रेस में यह पुस्तक प्रकाशित हुई थी ।
“नीति प्रकाश” का एक सुंदर दोहा देखिए :-
गर्व न कबहू कीजिए ,मानुष को तन पाइ
रावण से योधा किते , दीने गर्व गिराइ
(पृष्ठ 8)
आपके वंशज राधा मोहन चतुर्वेदी रामपुर दरबार के राजकवि थे। जब नवाब रजा अली खान महात्मा गाँधी की अस्थियाँ लेने के लिए कुछ गिने-चुने विद्वानों के साथ रामपुर से दिल्ली गए, तब राधा मोहन चतुर्वेदी भी उनके साथ थे। राधा मोहन चतुर्वेदी एक कथा वाचक भी थे। अपनी कथा में वह निम्नलिखित रचना श्रोताओं के समक्ष नियमित रूप से उपस्थित करते थे। रचना इस प्रकार है :-
मेरी लाज रघुराज के हाथ में है
धनुष बाण जिनके वरद हाथ में है

न चिंता मुझे लोक परलोक की है
अमित शक्ति श्री जानकी नाथ में है

यह कलिकाल क्या बाल बाँका करेगा
कृपा श्री कृपानाथ की साथ में है

अगोचर अगम ब्रह्म गोचर सुगम है
यह सामर्थ्य मोहन प्रनत माथ में है
_________________
पाँचवें कवि प्राण सिंह की मृत्यु लगभग 200 वर्ष पूर्व 55 वर्ष की आयु में हुई ।आपने गंगा नदी पर एक सुंदर पद लिखा है, यह जानकारी तो मिली लेकिन उसका उद्धृत होना बहुत जरूरी था। प्राण सिंह ब्राह्मण नहीं हो सकते। ब्राह्मणों में “सिंह” कोई नहीं लिखता । आप पेशे से सर्राफ थे, अतः रामपुर रियासत के संभवतः सर्वप्रथम सर्राफा व्यवसाई कवि कहे जा सकते हैं।
__________________
समीक्षक : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

487 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

ग़ज़ल
ग़ज़ल
Godambari Negi
"दुधावा डैम"
Dr. Kishan tandon kranti
मैया तेरा लाडला ये हमको सताता है
मैया तेरा लाडला ये हमको सताता है
कृष्णकांत गुर्जर
सुहाता बहुत
सुहाता बहुत
surenderpal vaidya
ग़ज़ल 3
ग़ज़ल 3
Deepesh Dwivedi
ये सूरज के तेवर सिखाते हैं कि,,
ये सूरज के तेवर सिखाते हैं कि,,
Shweta Soni
ग़ज़ल- हूॅं अगर मैं रूह तो पैकर तुम्हीं हो...
ग़ज़ल- हूॅं अगर मैं रूह तो पैकर तुम्हीं हो...
अरविन्द राजपूत 'कल्प'
Kavita
Kavita
shahab uddin shah kannauji
हिंदी हमारी मातृभाषा --
हिंदी हमारी मातृभाषा --
Seema Garg
आमदनी ₹27 और खर्चा ₹ 29
आमदनी ₹27 और खर्चा ₹ 29
कार्तिक नितिन शर्मा
गज़ल
गज़ल
Jai Prakash Srivastav
हर एक राज को राज ही रख के आ गए.....
हर एक राज को राज ही रख के आ गए.....
डॉ. दीपक बवेजा
*दूर चली जाओगी जीजी, फिर जाने कब आओगी (गीत)*
*दूर चली जाओगी जीजी, फिर जाने कब आओगी (गीत)*
Ravi Prakash
नमन तुमको है वीणापाणि
नमन तुमको है वीणापाणि
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
तू
तू
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
सुनो पहाड़ की....!!! (भाग - ११)
सुनो पहाड़ की....!!! (भाग - ११)
Kanchan Khanna
यात्राओं से अर्जित अनुभव ही एक लेखक की कलम की शब्द शक्ति , व
यात्राओं से अर्जित अनुभव ही एक लेखक की कलम की शब्द शक्ति , व
Shravan singh
मनोवृत्तियाँ
मनोवृत्तियाँ
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
बच्चे बड़े होते जा रहे हैं ....
बच्चे बड़े होते जा रहे हैं ....
MUSKAAN YADAV
स्वयं संगीता
स्वयं संगीता
Sakhi
शीर्षक - स्वप्न
शीर्षक - स्वप्न
Neeraj Agarwal
मर्जी से अपनी हम कहाँ सफर करते है
मर्जी से अपनी हम कहाँ सफर करते है
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
होली
होली
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
मेरी जिंदगी में जख्म लिखे हैं बहुत
मेरी जिंदगी में जख्म लिखे हैं बहुत
Dr. Man Mohan Krishna
मिले हैं ऐसे भी चेहरें हमको जिंदगी के सफ़र में
मिले हैं ऐसे भी चेहरें हमको जिंदगी के सफ़र में
gurudeenverma198
देखो खड़ी ढलान
देखो खड़ी ढलान
RAMESH SHARMA
रंग बिरंगे फूलों से ज़िंदगी सजाई गई है,
रंग बिरंगे फूलों से ज़िंदगी सजाई गई है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मिल नहीं सकते
मिल नहीं सकते
Dr fauzia Naseem shad
होली
होली
Dr Archana Gupta
लोककवि रामचरन गुप्त के पूर्व में चीन-पाकिस्तान से भारत के हुए युद्ध के दौरान रचे गये युद्ध-गीत
लोककवि रामचरन गुप्त के पूर्व में चीन-पाकिस्तान से भारत के हुए युद्ध के दौरान रचे गये युद्ध-गीत
कवि रमेशराज
Loading...