Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Oct 2024 · 4 min read

रामपुर के गौरवशाली व्यक्तित्व

रामपुर के गौरवशाली व्यक्तित्व
_________________________
लेखक: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज) रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 615 451

15) प्रेम खत्री*

पंडित रवि देव रामायणी के निधन से भजन-संगीत-कथा की जो त्रिवेणी अवरुद्ध हो गई थी, उसे प्रेम खत्री ने फिर से प्रवाहित किया।
आपके हाथ में बाजा (हारमोनियम) रहता है। सस्वर भजन कहते हैं। बीच-बीच में कथा-उपदेश का क्रम चलता रहता है। संक्षेप में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने की कला में आप पारंगत हैं ।
निर्मल विचारों का प्रेषण आपकी उपस्थिति से दिव्यता की सृष्टि करता है। भक्ति भाव से आयोजित भजनों के कार्यक्रम हों या फिर सुख-दुख के आयोजन; सब में आपकी उपस्थित केंद्रीय भूमिका के समान रहती है। जागरण आदि कार्यक्रमों में भी आपको सादर आमंत्रित किया जाता है। आपकी धार्मिक गतिविधियॉं शालीनता के साथ संचालित होती हैं। उसमें माइक तो रहता है, लेकिन शोर नहीं होता। कानफोड़ू कार्यक्रम से हटकर बाजे पर तबले के साथ संगत आपकी विशेषता है।

भजनों के भंडार आपके पास हैं। बड़े कार्यक्रमों में एक टीम रहती है। एक या दो संगत देने वाले तो सभी कार्यक्रमों में आपके साथ चलते हैं। मंच पर आपकी अकेली उपस्थित धार्मिक कार्यक्रम की सफलता की गारंटी है। आप जन्म, कर्म, विचार और परिवेश- हर दृष्टि से रामपुर की विभूति हैं। आपकी बोली में पंजाबी पुट है। संस्कृत के श्लोकों को सुंदर ढंग से सुनाते हैं। विषय के अनुरूप अपनी बात रखने की पर्याप्त सामग्री आपकी गहन अध्ययनशीलता को दर्शाती है।

16) संतोष कपूर

2007 में न तो रामपुर ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ से परिचित था और न ही श्री श्री रविशंकर जी को कोई विशेष ख्याति रामपुर में प्राप्त थी। ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ का पहला ‘बेसिक कोर्स’ संतोष कपूर ने रामपुर में आयोजित करके यहॉं के वायुमंडल को श्री श्री रविशंकर और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ ऐसा जोड़ा कि घर-घर में इसकी गूॅंज स्थापित हो गई।

शुरू में आर्ट ऑफ लिविंग के बेसिक कोर्स लक्ष्मी नारायण गुप्ता मेंथा वालों के रोशन बाग स्थित परिसर में हुए। बाद में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कोसी मार्ग पर आर्ट ऑफ लिविंग के सत्र चलने लगे। तत्कालीन प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान जी की व्यक्तिगत श्रद्धा भावना से कार्य को अनुकूल वातावरण मिला। 2007 के आसपास ही रामपुर की सड़कों पर भी एक अनुशासित जुलूस आर्ट ऑफ लिविंग का निकला। इसके एडवांस कोर्स रामपुर डिस्टिलरी (रेडिको खेतान) के परिसर स्थित वातानुकूलित कक्ष में आयोजित करवाने का श्रेय भी संतोष कपूर को ही जाता है।

हजारों की संख्या में आपने लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग से जोड़ा। कहीं बैठे होते थे और सामने से कोई परिचित गुजरता, तो उसे रोककर कहते थे- “आर्ट ऑफ़ लिविंग का कोर्स करो। जीवन बदल जाएगा।”
केवल समझाते ही नहीं थे, उससे पॉंच सौ रुपए लेकर, जो कि उस समय आर्ट ऑफ लिविंग का बेसिक कोर्स का शुल्क होता था, ही लेकर मानते थे। किसी को सत्कार्य की ओर मोड़ने की कला तो कोई संतोष कपूर से सीखे। ‘जब जागो तभी सवेरा’ इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए अपने सहस्त्रों व्यक्तियों को आर्ट ऑफ लिविंग से जोड़ दिया।

बंगलौर स्थित श्री श्री रविशंकर जी के आश्रम से आपका परिचय इतना गहरा हुआ कि आप श्री श्री के अत्यंत निकट व्यक्तियों में गिने जाने लगे। यह सौभाग्य सबको नहीं मिलता।

भगवती बाजार, मिस्टन गंज के पीछे आपका निवास है। अपने निवास के निकट आपने दुर्गा जी का मंदिर अत्यंत भव्यता से निर्मित किया है। यह अत्यधिक सक्रिय धार्मिक चेतना का केंद्र है। भजनों के कार्यक्रम यहॉं होते रहते हैं। इन सब के पीछे आपकी माता जी का आशीर्वाद और प्रेरणा मुख्य कही जा सकती है। अपने घर पर भी आखिरी मंजिल पर सत्संग-भजन के कार्यक्रम अनेक बार आपने किये । सिविल लाइंस राहे रजा (जौहर मार्ग) पर आपका व्यावसायिक प्रतिष्ठान रॉयल बजाज है। उसी के भीतर अंतिम छोर पर आपने एक वृहद कक्ष मेडिटेशन-भजन के लिए समर्पित किया हुआ है। यहॉं भी कार्यक्रमों की धूम रहती है।
आपकी आध्यात्मिक यात्रा के सहयोगियों में मीनाक्षी गुप्ता और उनके पति शलभ गुप्ता का नाम विशेष रूप से लिया जा सकता है।

17) वीरेंद्र गर्ग

वीरेंद्र गर्ग कोसी मार्ग स्थित श्री सनातन रामलीला समिति के कई वर्षों से महामंत्री हैं । स्वर्गीय शिव हरि गर्ग ने आपको अपना उत्तराधिकारी बनाया और इस उत्तरदायित्व को आपने बखूबी निभाया।

दुबला-पतला शरीर, औसत कद, सॉंवला रंग, देखने में साधारण; परन्तु दायित्व को असाधारण क्षमता के साथ आप निभा रहे हैं । सदैव मुस्कुराते रहने और सबको साथ लेकर चलने की कला में आप पारंगत हैं।
रामलीला कमेटी द्वारा रियासत काल से रामलीला का आयोजन हो रहा है। रामलीला आयोजित करना कोई हॅंसी-खेल नहीं है। पूरी टीम को साधना पड़ता है। हजारों की संख्या में दर्शकों को व्यवस्थित करना एक टेढ़ी खीर होती है। समन्वयात्मकता से ही यह सब संभव है। इसके लिए परस्पर प्रेम और आदर-भावना जब तक नहीं होगी, कार्य में सिद्धि नहीं मिल पाएगी। वीरेंद्र गर्ग अगर रामलीला सभागार में बैठकर रामलीला देख भी रहे हैं तो उनका बैठना आधा-बैठने के बराबर है। कारण यह है कि कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, कब-कहॉं किस जगह किस प्रकार की कमी है; सब पर आपकी नजर रहती है। कहना चाहिए कि एक क्षण भी आपको विश्राम नहीं मिलता ।

रामलीला का आयोजन बड़ा आदर्श है। उसे व्यावहारिक बुद्धि लगाकर ही आप सफल हो सके हैं। वर्ष के बाकी ग्यारह महीने में जब रामलीला नहीं होती, तब रामलीला सभागार का उपयोग ‘उत्सव पैलेस’ के रूप में आप करते हैं। इसमें भी काफी समय लगाना पड़ता है। उन दिनों रामलीला सभागार ‘उत्सव पैलेस’ के रूप में व्यक्तिगत, सामाजिक, धार्मिक तथा शादी-विवाह के लिए काम में आती है। समूचे रामपुर शहर में इससे ज्यादा बड़ा हॉल दूसरा नहीं है। आप अवैतनिक रूप से रामलीला कमेटी के महामंत्री के नाते कार्य करते हुए समाज की बड़ी भारी सेवा कर रहे हैं ।

107 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

पापा गये कहाँ तुम ?
पापा गये कहाँ तुम ?
Surya Barman
फौज हमारी
फौज हमारी
अरशद रसूल बदायूंनी
*शुभ विवाह की वर्षगॉंठ, बच्चों ने खूब मनाई (गीत)*
*शुभ विवाह की वर्षगॉंठ, बच्चों ने खूब मनाई (गीत)*
Ravi Prakash
😊😊😊
😊😊😊
*प्रणय*
जिंदगी एक पहेली
जिंदगी एक पहेली
Surinder blackpen
जवाब कौन देगा ?
जवाब कौन देगा ?
gurudeenverma198
मोह की मिट्टी ----
मोह की मिट्टी ----
Shally Vij
मंजिल को अपना मान लिया।
मंजिल को अपना मान लिया।
Kuldeep mishra (KD)
ढलता वक्त
ढलता वक्त
प्रकाश जुयाल 'मुकेश'
आने वाले सभी अभियान सफलता का इतिहास रचेँ
आने वाले सभी अभियान सफलता का इतिहास रचेँ
इंजी. संजय श्रीवास्तव
करो देश से प्यार
करो देश से प्यार
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मैं प्रेम लिखूं जब कागज़ पर।
मैं प्रेम लिखूं जब कागज़ पर।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
पाँच हाइकु
पाँच हाइकु
अरविन्द व्यास
दोहा
दोहा
गुमनाम 'बाबा'
नश्वर सारा जीव जगत है सबने ही बतलाया
नश्वर सारा जीव जगत है सबने ही बतलाया
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
शुभ रात्रि मित्रों
शुभ रात्रि मित्रों
आर.एस. 'प्रीतम'
4774.*पूर्णिका*
4774.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हिटलर ने भी माना सुभाष को महान
हिटलर ने भी माना सुभाष को महान
कवि रमेशराज
*क्रोध की गाज*
*क्रोध की गाज*
Buddha Prakash
*चलो नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं*.....
*चलो नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं*.....
Harminder Kaur
मेरे एहसास का तुम्हीं मरकज़,
मेरे एहसास का तुम्हीं मरकज़,
Dr fauzia Naseem shad
वो दिन भी क्या दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
कटु सत्य....
कटु सत्य....
Awadhesh Kumar Singh
बड़ा ही सुकूँ देगा तुम्हें
बड़ा ही सुकूँ देगा तुम्हें
ruby kumari
जीवनचक्र
जीवनचक्र
Sonam Puneet Dubey
सब बिकाऊ है
सब बिकाऊ है
Dr Mukesh 'Aseemit'
यादों से कह दो न छेड़ें हमें
यादों से कह दो न छेड़ें हमें
sushil sarna
एक विचार पर हमेशा गौर कीजियेगा
एक विचार पर हमेशा गौर कीजियेगा
शेखर सिंह
"बहनों के संग बीता बचपन"
Ekta chitrangini
Loading...