रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
शीर्षक :- रामकृष्ण महाविद्यालय
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मैं तो घूमा ही ,
तुम क्या घूमी है ,
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी जिला की
प्रथम महाविद्यालयों की भूमि है ।।
1940 से बना रही है बच्चों की भविष्य काल ,
आर. के कॉलेज पूरा कर लिए पूरे के पूरे अस्सी साल ।।
तब वर्णन किया हूं मैं हसन के साथ रोशन कुमार ,
तो हे शिक्षा भूमि मेरी विनती करो स्वीकार ।।
वर्तमान में आदरणीय डॉ अनिल कुमार मंडल जी
है प्रधानाचार्य ,
खूब सुन्दर से कर रहें हैं महाविद्यालय में कार्य ।।
तब बढ़ रहा है हम छात्र छात्राओं में
कॉलेज के प्रति प्यार ,
हे ज्ञान के भूमि मेरी विनती करो स्वीकार ।।
विनती है मेरी ,
पढ़ते चलो , बढ़ते चलो
किस बात की है देर ,
हंसते मुस्कुराते क्या खूब समझाते
डॉ राहुल मनहर सर ,
कहते बढ़ते रहो जैसे बढ़ते हैं रेल ,
तब पढ़ लिखकर मैं भी करूं उपकार ,
हे मधुबनी मिथिला की शिक्षा भूमि
मेरी विनती करो स्वीकार ।।
छात्र संघ व संतोष यादव जी है सबके साथ ,
देखते नहीं जात और पात ।।
सुनते सबके बात ।।
पूर्व छात्र नेता मिंटू यादव जी भी
सहयोग में बढ़ाएं है हाथ ,
तब लिखा हूँ छात्र संघ पर पंक्तियां चार ,
हे मधुबनी के शिक्षा भूमि मेरी विनती करो स्वीकार ।।
✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
राष्ट्रीय सेवा योजना
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(64)