राजनीतिक फायदे के लिए, तुम मुकदर्शक हो गये तो अनर्थ हो जाएगा
राजनीतिक फायदे के लिए,
तुम मुकदर्शक,
हो गये तो अनर्थ हो जाएगा।
हम अपने सुरक्षा के लिए,
कहीं हथियार,
रख लिये तो अनर्थ हो जाएगा।
राजनैतिक फायदे के लिए . . . . . .
हम तो सीधे सीधे लोग हैं,
राजनीति कूटनीति,
षड़यंत्रों को समझ नहीं पाते हैं।
अगर हिरन की खाल ओढ़े हुए,
भेड़िया भी निकल जाये,
तो पहचान ही नहीं पाते हैं।
हम तो चौकीदार,
पर ही विश्वास करते हैं।
चौकीदार ही,
चोर निकल जाये तो अनर्थ हो जाएगा।
राजनैतिक फायदे के लिए . . . . . .
हम तो अपने जैसे ही,
सबको साफ और नेक,
दिल का समझ लेते हैं।
कोई छली कपटी दुराचारी,
अवगुणी शिकारी,
हमको ही शिकार बना लेते हैं।
हम तो रखवाले,
पर ही भरोसा करते हैं,
पूरा का पूरा,
खार ही चरा देगा तो अनर्थ हो जाएगा।
राजनैतिक फायदे के लिए . . . . . .
हम मानवीकृत,
त्रासदी झेल रहे हैं,
हमें अपने हाल पर अब रहने दो।
हमारे हिस्से जीतने भी,
दुख तकलीफ अमानवीय यातनाएं हैं, उसे झेलने दो।
गले तक पानी की मार हम सह लेंगे,
कहीं सर से ऊपर,
पानी चढ़ गया तो अनर्थ हो जाएगा।
राजनैतिक फायदे के लिए . . . . . .
नेताम आर सी