राजनीति व नेता की परिभाषा —आर के रस्तोगी
राजनीति व नेता की परिभाषा आज के परिवेश में :-
जहाँ कोई नीति न हो,उसे राजनीति कहते है |
जो राज के लिये नीति करे उसे भी राजनीति कहते है ||
इन दोनों में जो सफल हो जाये कोई नेता |
उसे राजनीति का धुरंधर बड़ा नेता कहते है ||
वोट को जो चट कर जाये उसे नेता कहते है |
जो वोटर को बहकाये ,उसे भी नेता कहते है ||
जो वादा करके कभी पूरा न करे जनता से |[
उसे ही असली व होशियार नेता कहते है ||
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम (हरियाणा)