रजा चाहिए
नजर की तेरी मुझको रजा चाहिए
बाहों मे तू रहे ऐसी सजा चाहिए
जिदंगी मुझसे हर घड़ी रहती खफा
समझ पाया नही इसे क्या चाहिए
जरुरतो ने मुसाफिर बना है दिया
थक गया जिंदगी आसरा चाहिए
ये सुना है हंसने से रोग दूर होते है
मुफ्त का इलाज है हंसना चाहिए
बहुत मांगा है रब से लेकिन ना मिला
अपनी इच्छाओ का दायरा चाहिए
समझे मुझे ऐसा हमसफ़र चाहिए
मुहोबत के सफर मे वफा चाहिए
बहुत आसान है जिदंगी को जीना
प्यार ही प्यार बस मिलना चाहिए
पार होगा वो साहिल जो राह मे हो
आप सबकी मुझे बस दुआ चाहिए