रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्यौहार
आया है आज राखी का त्यौहार
लेकर के यह खुशियों की बौछार।
रक्षाबंधन का त्यौहार है आया
राखी बंधवा लो मेरे प्यारे भैया।
प्रतीक है भाई-बहन के प्रेम का
प्यारा त्योहार है ये हम सबका।
भाई-बहन का प्यार है ये राखी
अटूट-बंधन की मिसाल है राखी।
रक्षा-सूत्र है हमारे प्रेम का साक्षी
स्नेह-सौहार्द्र का पर्व है ये राखी।
रेशम की एक डोर स्नेह का बंधन
लेती हैं वचन रक्षा का आजीवन।
कच्चे धागों, पक्के रिश्तों का त्यौहार
जिसका हम करते सालभर इंतजार।
रक्षाबंधन का त्यौहार है आया
राखी बंधवा लो मेरे प्यारे भैया।
-डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़