*रक्तदान*
रक्तदान का अर्थ है, किसी को रक्त देना।
इसके बदले उससे, तुम्हें कुछ नहीं लेना।
इस प्रकार बचा सकते हो, तुम किसी की जान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।१।।
रक्तदान करना है, एक सामाजिक कार्य।
कार्य ऐसे करोगे तो, बन जाओगे आर्य।
रहना है हमें, सजग और सावधान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।२।।
चार प्रकार का होता रक्त, ए बी एबी व ओ।
नहीं चाहो रक्त ना देकर, किसी का जीवन खो।
देते हो अगर किसी को रक्त, होगा कार्य महान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।३।।
रक्तदान करने से पहले, तुम पहले जांच कराओ।
किस वर्ग का रक्त है तुम्हारा, यह जान जाओ।
ओ सर्वदाता एबी सर्वग्राही ए व बी करते स्वयं जैसा दान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।४।।
खोज की थी रुधिर परिसंचरण की, विलियम हार्वे ने।
खोज की थी रक्त वर्ग की, कार्ल लैंडस्टीनर ने।
अन्य वैज्ञानिक थे, इस खोज से हैरान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।५।।
रक्त देते या लेते समय, होना चाहिए एचआईवी मुक्त।
ध्यान रखो हर हाल में, एचआईवी ना हो युक्त।
देना है इस बात पर, तुम्हें पूरा ध्यान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।६।।
न गंवाएं इस जीवन को, यूं ही व्यर्थ।।
कर लो इस जीवन को, परोपकार में खर्च।
करो कुछ ऐसा काम, कि याद करें जहांन।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।७।।
ग्राही तो अधिकतर होते हैं, पर तुम दाता बनो।
दीन जनों और असहायों के ऐसे तुम भ्राता बनो।
गांव गांव व शहर शहर में दुष्यन्त कुमार करता बखान।
करना है रक्तदान हमको, करना है रक्तदान।।८।।