√√रंगों की बारिश (बाल कविता)
रंगों की बारिश (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■
होली के दिन सूझी मस्ती
जल में रंग मिलाया,
बादल भरकर रंग- बिरंगा
जल झोली में लाया।
आसमान से बारिश में जल
नीला-पीला आया,
पुते सभी के चेहरे
कपड़ों पर सबके रँग छाया ।
सब बोले ऐ बादल !
तुमको ढेरों- ढेर बधाई,
होली पर रंगों की बारिश
अचरज भरी दिखाई ।।
=======================
रचयिताः रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा,
रामपुर ,उत्तर प्रदेश,
मोबाइल 99976 15451