ये बात नहीं है सिर्फ़ बताने के लिये
ये बात नहीं है सिर्फ़ बताने के लिये
हम तो उजड़े हैं तुम्हें बसाने के लिये
कसमें ना खाओ जानम जानते हैं सब यहाँ
कसम नहीं खाईं जाती निभाने के लिये
अपनी नींदें खुशियाँ और अरमान दिल के
ले आए ख़ज़ाने तमाम लुटाने के लिये
मैनें माना कोशिश तो बहुत की है मगर
रब्बा राहों से अपनी हटाने के लिये
देखो न सिर्फ़ यारो रुख़ हवाओं का यहाँ
धागा काबिल हो पतंग उड़ाने के लिये
मोहब्बत में अब भी समझ लो दिल की रज़ा
हाथ बढ़ा दो पहला क़दम उठाने के लिये
शहंशाह ना कोई शाह ‘सरु’ यूँ जान लो
उल्फ़त ज़रूरी है दुनियां चलाने के लिये