ये कैसी बेबसी
ये कैसी बेबसी / दिनेश एल० “जैहिंद”
कितने बेबस आज हुए वो
जो अपने रखवाले हैं ।
ऐसे हालात बनाने वाले
ये सब तो टोपीवाले हैं ।।
देश के सैनिक वीर जवान
दुनिया में बडे निराले हैं ।
आन-बान-शान की खातिर
अपनी जान देनेवाले हैं ।।
आज गर वो मजबूर हुए हैं
राजनीति कोई भारी हैं ।
इन नेताओं में भरी हुई बस
कुट-कुट कर गद्दारी हैं ।।
अपने स्वार्थ की खातिर येतो
जवानों का दाव लगाते हैं ।
वोट बैंक व कुर्सी की खातिर
जनता को भी भरमाते हैं ।।
गंदी राजनीति को जड समेत
देश से उखाड़ फेंकना है ।
देश की जनता को एकबार
फिर बन #आजाद चेतना है ।।
=============
दिनेश एल० “जैहिंद”
14. 04. 2017