युवा शक्ति
?जीवन की पाठशाला ?️
सतगुरु एवं माँ सरस्वती के आशीर्वाद से मेरी कलम द्वारा स्वरचित एवं स्वमौलिक मेरी नवीं कविता -युवा शक्ति को समर्पित :-
विषय:युवा शक्ति
जब शिव के साथ शक्ति
तो कहलाये शिवशक्ति
ऐसे ही जब देश के युवा के अंतर्मन की जागे शक्ति
तो देश के कण कण में गूंजे युवा शक्ति -1
युवा की शक्ति किसी शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं
युवा की शक्ति किसी बल प्रदर्शन के लिए नहीं
बल्कि युवाशक्ति नारी और बुजुर्गों को सम्मान देने का नाम है
युवाशक्ति भारतीय संस्कारों को जीवित रखने का नाम है -2
युवा की शक्ति रूढ़िवादिता को तोड़ने का क्रम है
युवा की शक्ति परम्पराओं के नाम पर दकियानूसीपन को खत्म करने का क्रम है
युवाशक्ति नए विचारों के जनक और जननी हैं
युवाशक्ति नए भारत के सूर्य की किरण हैं -3
युवाशक्ति दहेज़ प्रथा को समूल खत्म करने का नाम है
युवाशक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने का नाम है
युवाशक्ति ऊंच नीच -जातिवाद के खिलाफ है
युवाशक्ति नए भारत की बुलंद आवाज़ है -4
युवाशक्ति इतिहास के नए मजबूत कंधे हैं
युवाशक्ति बुजुर्गों की आँखों के सपने हैं
युवाशक्ति भारतीय सेना का गौरव है
युवाशक्ति कल के भारत का आज है -5
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान