युवा भारत बेरोजगार भारत ।
युवा भारत बेरोजगार भारत
सरकारें आती हैं जाती हैं ,
बेरोजगार , बेरोजगार रह जाता है ,
सरकारें नौकरी निकलती हैं फॉर्म भरवाती है ,
फिर स्थगित या लम्बित कर देती हैं ,
कभी चाचा भतीजों के नाम पर कभी आरक्षण के नाम पर नौकरियाँ मिलती हैं ,
ना मैं किसी का चाचा न ही भतीजा न आरक्षण है मेरे पास , एक वोट जरूर है ,
मुझे बस सरकारों ने अपने हिसाब से यूज़ किया ,
मैं युवा हूँ …
जिस युवा भारत की बात मोदी जी करते हैं ,
जिससे हम विश्व की महाशक्ति बनेंगे ,
बेरोजगारी के दम पर , या लाखों की फीस देकर ?
स्किल इंडिया क्या है ?
जो स्किल्ड है उसे तो दीजिये नौकरी ।
एम . टेक .का छात्र चपरासी की नौकरी करने को मजबूर है ,
वर्मा जी , शर्मा जी के बच्चों के अलावा सब बेरोजगार हैं ।
प्रतिभाशाली बच्चों को सुविधाएं , नौकरियां , वजीफ़ा ,
साधारण बालक को ना दिशानिर्देश ना नौकरियां ना वज़ीफ़ा ,
देश केवल प्रतिभाशाली बच्चों से ही नहीं वरन सब से चलता है ।
हर तरफ पोस्ट खाली हैं .. इस में ना राज्य सरकारें सुनती हैं ना केंद्र ,
युवा लड़ रहा है ये मेरी पार्टी वो तेरी ,
तेरी से मेरी बेहतर , आक्षेप ,आरोप
वो हीरो बने बैठे हैं ,
वो दुखती नब्ज़ में रखते हैं पैर ,
माणिक्य बहुगुणा