याद रखना
जहां हाथ थामा था वो जगह याद रखना ,
जहां दिल खिले थे वो वक़्त याद रखना ।
ज़िन्दगी में याद आयेंगे हसीन वो लम्हें
जिनमें हम जिऐ थे , भूल जाना सब कुछ मगर
जहां हाथ थामा था वो जगह याद रखना ।
ना जाने कितनी लहरे आयेंगी हमारी इस
उफनाती ज़िन्दगी मे , हर लहर भूलना मगर
जहां हाथ थामा था वो जगह याद रखना ।
साथ चलने की कसम जिस जगह खाई थी
हमने , छोड़ देना सब कुछ मगर
जहां हाथ थामा था वो जगह याद रखना ।